Kia के एक्सपोर्ट में Sonet की हिस्सेदारी 34 प्रतिशत और Carens की सात प्रतिशत की है। पिछले महीने कंपनी की देश में सेल्स 3.9 प्रतिशत बढ़कर लगभग 19,500 यूनिट्स की रही है। पिछले वर्ष के इसी महीने में कंपनी ने 18,766 यूनिट्स की सेल्स की थी। Kia के लिए मई में Sonet सबसे अधिक बिक्री वाला मॉडल था। यह MPV Carnival और इलेक्ट्रिक व्हीकल EV6 की भी बिक्री करती है। देश में Kia के चीफ सेल्स ऑफिसर, Myung-sik Sohn ने 2.5 लाख यूनिट्स से अधिक के एक्सपोर्ट पर कहा, “क्वालिटी और इनोवेशन के लिए हमारी प्रतिबद्धता से यह उपलब्धि हासिल की गई है। हमारे मेड इन इंडिया व्हीकल्स की सफलता से क्वालिटी के लिए हमारी प्रतिबद्धता का संकेत मिलता है। हमारा फोक्स देश के मार्केट पर है। हम इस वर्ष एक्सपोर्ट की रफ्तार भी बरकरार रखने की योजना बना रहे हैं।”
पिछले महीने कंपनी ने Sonet की 7,433 यूनिट्स बेची हैं। इसके बाद Seltos और Carens की क्रमशः 6,736 और 5,316 यूनिट्स बिकी हैं। मई में कंपनी का एक्सपोर्ट 2,304 यूनिट्स का रहा है। यह 100 से अधिक देशों को व्हीकल्स का एक्सपोर्ट करती है। हाल ही में देश में कंपनी ने पैसेंजर व्हीकल्स की 9.8 लाख से अधिक यूनिट्स बेचने का दावा किया था। इसमें Seltos की हिस्सेदारी लगभग 50 प्रतिशत की है। कंपनी की Sonet ने देश में चार लाख यूनिट्स की सेल्स को पार किया है। इसे लगभग चार वर्ष पहले लॉन्च किया गया था। इसमें देश में बिक्री के साथ ही एक्सपोर्ट भी शामिल है। इसकी 3,17,754 यूनिट्स की देश में बिक्री हुई है और 85,814 यूनिट्स का एक्सपोर्ट किया गया है।
कंपनी ने इस वर्ष की शुरुआत में अपडेटेड Sonet को लॉन्च किया था। Sonet को खरीदने वाले कस्टमर्स में से 63 प्रतिशत ने इसके सनरूफ वाले वेरिएंट्स को चुना है। इसके अलावा 63 प्रतिशत ने इसके पेट्रोल इंजन और लगभग 37 प्रतिशत ने 1.5 लीटर डीजल इंजन वाले वेरिएंट को खरीदा है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
Automobile, Manufacturing, Electric Vehicles, Sales, Market, Demand, Factory, Variants, Engine, Kia, Export, South Korea, Quality, EV, Prices