बारिश में कैसे रखें कार का ख्याल, खूब चलाएं लेकिन ये सेफ्टी टिप्स अपनाएं

By Kashif Hasan

Published on:


Car Care Tips: देश के कुछ हिस्सों में मानसून के दस्तक देते ही बारिश का मौसम शुरू हो गया है. गर्मी के बाद बारिश लोगों को बड़ा सुकून देती है लेकिन बारिश में कुछ परेशानियां भी बढ़ जाती हैं. खासकर, जगह-जगह जलजमाव से ट्रैफिक जाम होता है. ऐसे में बारिश के दौरान कार की केयर करना बहुत जरूरी हो जाता है. बारिश के चलते अगर कार की केयर ना की जाए तो बड़ा नुकसान हो सकता है. क्योंकि, बारिश के कारण सड़कों पर गंदगी और पानी जमा होने के कारण कारों में जंग लगने, इलेक्ट्रिक डिवाइस व बैटरी की समस्या खड़ी हो सकती है.

बारिश के मौसम में कार को जंग व कीचड़ से बचाने के लिए कुछ खास टिप्स हैं, जिन्हें जरूर अपनाना चाहिए. आइये आपको बताते हैं…

ये भी पढ़ें- कार की डैशबोर्ड में लगाएं ये कैमरा, GPS से है लैस, टक्कर होने पर ऑटोमैटिकली करेगा रिकॉर्डिंग

इमरजेंसी किट तैयार रखें

-बारिश के मौसम में कार की हिफाजत के लिए इमरजेंसी किट तैयार रखें. इस किट में अम्ब्रैला और रेनकोट्स के साथ फ्लैश लाइव व बैटरी रखें.

-इमरजेंसी के दौरान कार में रखे जरूरी सामानों को स्टोर करने के लिए वाटरप्रूफ बैग रखें.

-इसके अलावा स्मॉल टूल किट और फर्स्ट एड किट भी रखें.

कार के अंदर क्या रखें

-कार के फर्श और सीट से गंदगी और नमी हटाने के लिए वैक्यूम क्लीनर का उपयोग करें.

-वाटरप्रूफ मेट्स का इस्तेमाल करें.

-बैक्टीरिया, फफूंद और अन्य छोटे कीट न पनपे, इसके लिए नियमित तौर पर एसी को डिसइनफेक्ट करते रहें. क्योंकि, ये फफूंद कार में फैलाती है.

-कार के गेट और विंडो को अच्छी तरह से बंद करके रखें ताकि किसी भी तरह के लीकेज से बचा जा सके.

-बारिश में आप जब भी कार को पानी के बीच से निकालकर लाएं तो, अच्छे से चेक करें कि, कहीं कुछ लीकेज तो नहीं हो रहा है.

-कार की विंडो को साफ करने के लिए डिफ्रोस्टर का इस्तेमाल करें और एयर फ्रेशनर का उपयोग करें.

टायर से जुड़े टिप्स

-बारिश में कार के टायर का प्रेशर नियमित रूप से चेक करें.

-बरसात के दौरान कार के घिसे-पिटे टायर्स को तुरंत बदल दें.

इन बातों को रखें विशेष ध्यान

-बारिश में हेडलाइट्स, टेललाइट्स, फॉग लैम्पस और ब्रेक लाइट की जांच करें.

-बरसात के दौरान कार के ब्रेक पानी की वजह से प्रभावित होते हैं इसलिए ब्रेक ऑयल लेवल और हैंडब्रोक फंक्शन अच्छे से काम कर रहे हैं यह सुनिश्चित करें.

-बारिश में रोड पर पानी जमा होने के दौरान कार ज्यादा स्पीड में नहीं चलाएं.

-कार के अंदर पानी घुसने पर इंजन तुरंत बंद करें.

Tags: Auto News, Car fire, Delhi Rainfall, Monsoon news



Source link

Kashif Hasan

Kashif Hasan. Writer and Contributor, 1.5 years Experience. Writing field- Automobiles & Business. etc. contact- kashifhasan@newsdaur.com

Leave a comment