संगीतकार A.R Rahman ने अपना ‘वंदे मातरम’ गीत गाते भारतीय क्रिकेटरों की वीडियो साझा की

By Aaftab Hasan

Published on:


नयी दिल्ली। संगीतकार ए. आर. रहमान ने शुक्रवार को, वानखेड़े स्टेडियम में आयोजित सम्मान समारोह में वंदे मातरम गीत गाते टी-20 विश्वकप जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्यों की वीडियो साझा की, जिसका संगीत रहमान ने तैयार किया था। कप्तान रोहित शर्मा की टीम ने बृहस्पतिवार शाम मुंबई में विजयी जुलूस निकाला और ऐतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम में डांस किया। भारतीय टीम 2007 के बाद पहली बार टी-20 विश्वकप जीती है। 
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने स्टेडियम में “वंदे मातरम” गीत गा रहे शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमरा की एक वीडियो साझा की। लगभग 41 सेकंड की इस वीडियो में क्रिकेटरों को दर्शकों को अपने साथ गीतकार महबूब का लिखा 1997 का यह गीत गाने के लिए कहते हुए देखा जा सकता है। रहमान ने ‘एक्स’ पर वीडियो साझा करते हुए टीम को बधाई दी। यह गीत 1997 में भारत की स्वतंत्रता की स्वर्ण जयंती यानी पचास साल पूरे होने के मौके पर रिलीज किया गया था।





Source link

Aaftab Hasan

Aaftab Hasan. Owner Of News Daur, Advocate & Journalist Writing Field-Technology & Entertainment News etc. contact- aaftabhasan@newsdaur.com

Leave a comment