सैमसंग ने आखिरकार अपने दूसरे अनपैक्ड इवेंट में Samsung Galaxy Ring को लॉन्च कर ही दिया। इस रिंग को नए Galaxy Z फोल्डेबल स्मार्टफोन के साथ पेश किया गया। साउथ कोरिया ब्रांड की पहली स्मार्ट रिंक कई हेल्थ ट्रैकिंग और स्लीम मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स के सात आती है। ये रिंग तीन फिनिश और 13 तक साइज में उपलब्ध है।
वहीं गैलेक्सी रिंक का हल्का डिजाइन 2.3 ग्राम से 3.0 ग्राम तक है जबकि इसमें वाटर रेसिस्टेंट बिल्ड के साथ इस रिंक की बैटरी लाइफ सिंगल चार्ज में 7 दिनों तक चल सकती है।
Samsung Galaxy Ring की कीमत
Samsung Galaxy Ring की कीमत लगभग 34,000 रुपये है। ये रिंग चुनिंदा मार्केट में 10 जुलाई से प्री-ऑर्डर के लिए मौजूद है और बिक्री 24 जुलाई से होगी। इस डिवाइस को Titanium black, Titanium Silver और Titanium Gold कर ऑप्शन में पेश किया गया है।
Samsung Galaxy Ring की खूबियां
Samsung Galaxy Ring 5 से लेकर 13 तक 9 स्क्रीन साइज में आती हैं। वियरेब के साथ सिजिंग किट आती है जो कि 9 ऑप्शन में से सही चुनाव करने में मदद करती है। इसमें 8MB मेमोरी दी गई है और ये PPG सेंसर से लैस है जो यूजर्स को उनकी हार्टबीट की इररेगुलर रिदम को डिटेक्ट करने में मदद करता है। इसमें टेंप्रेचर सेंसर और एक्सेलेरोमीटर सेंसर दिया गया है। ये स्मार्टवॉच Samsung Health ऐप के साथ काम करती है। ये ब्लूटूथ 5.4 कनेक्टिविटी का सपोर्ट करती है। Galaxy Ring को एंड्रॉइड 11.0 या कम से कम 1.5 GB स्टोरेज वाले Samsung Galaxy स्मार्टफोन के साथ पेयर किया जाता है।