कंपनी की वेबसाइट पर बताया गया है कि Honor 200 Pro 5G में 50 मेगापिक्सल के H9000 पोट्रेट मेन कैमरा के साथ ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट होगी। इसमें 50 मेगापिक्सल का Sony IMX 856 टेलीफोटो कैमरा 2.5x ऑप्टिकल जूम के साथ और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड-एंगल कैमरा भी होगा। इसके प्राइमरी कैमरा और टेलीफोटो कैमरा दोनों ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन (OIS) के साथ होंगे। इसके फ्रंट में डुअल कैमरा दिए जाएंगे। इनमें f/2.1 अपार्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का पोट्रेट सेल्फी कैमरा और सेकेंडरी कैमरा होगा। इसके फ्रंट और रियर कैमरा दोनों 4k वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए सपोर्ट के साथ होंगे। इसके टॉप-एंड वेरिएंट में हाई-क्वालिटी वीडियोज के लिए प्रो वीडियो मोड होगा।
Honor 200 5G में 50 मेगापिक्सल का 1/1.56 इंच Sony IMX906 प्राइमरी कैमरा और 50 मेगापिक्सल का Sony IMX856 टेलीफोटो कैमरा दिया जाएगा। इसके तीसरे कैमरा के बारे में पता नहीं चला है। इससे पहले Honor ने बताया था कि ये स्मार्टफोन्स Android 14 पर बेस्ड MagicOS पर चलेंगे। Honor का Magic V3 भी 12 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। इसके साथ Honor Magic Vs3, MagicPad 2 और MagicBook Art 14 को भी पेश किया जाएगा। कंपनी ने Magic V3 के कलर ऑप्शंस का खुलासा किया है। यह बुक-स्टाइल फोल्डेबल स्मार्टफोन Magic V2 की तुलना में हल्का होगा।
चीन के मैसेजिंग प्लेटफॉर्म Weibo पर कंपनी ने एक पोस्ट में बताया है कि Tundra Green, Qilian Snow और Velvet Black कलर्स में भी उपलब्ध कराया जाएगा। इस स्मार्टफोन में प्रोसेसर के तौर पर क्वालकॉम का Snapdragon 8 Gen 3 हो सकता है। Magic V3 में 5,000 mAh की बैटरी 66 W वायर्ड फास्ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ हो सकती है। इसमें Honor की आर्टफिशियल इंटेलिजेंस ( AI) से जुड़ी Defocus Eye Protection और Deepfake Detection टेक्नोलॉजी मिल सकती है। इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिल सकता है।