Truecaller के जबरदस्त फीचर बदल देंगे आपके कालिंग का एक्सपीरिएंस

By Aaftab Hasan

Published on:


AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का धड़ले से इस्तेमाल हो रहा है। बहुत मुमकिन है कि आने वाले समय में शायद ही ऐसा कोई कार्य बचे जिसे यह टेक्नोलॉजी ना कर सके।

वास्तव में जब भी हम AI की बात करते हैं तो हमारे दिमाग में ऐसी इमेज बन जाती है कि कुछ कार्यों को मशीन कर सकती है, लेकिन अब यह दिन पर दिन एप्लीकेशंस के रूप में कन्वर्ट होता जा रहा है। अब वास्तव में हर वह कार्य AI करने लगा है जिससे आप या हम कर सकते हैं। 

इसी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल अब ट्रूकॉलर कर रहा है, इस एप्लीकेशन द्वारा पर्सनलाइज्ड AI असिस्टेंट पेश किया गया है, जो आपकी आवाज में लोगों को रिप्लाई कर सकेगा। 

ट्रूकॉलर आइडेंटिफिकेशन सॉफ्टवेयर 

ट्रूकॉलर ने माइक्रोसॉफ़्ट के साथ साझेदारी की है ताकि एज्यूर AI स्पीक के नए पर्सनल वाइस फीचर का लाभ अपने यूजर्स को वह दे सके। यह फीचर यूजर्स को AI  असिस्टेंट में यूज करने के लिए अपनी आवाज का डिजिटल वर्जन रिकॉर्ड करने की अनुमति देता है। हालांकि आपको बता दें कि यह फीचर ट्रूकॉलर प्रीमियम अकाउंट होल्डर के लिए ही उपलब्ध है, अर्थात आपको इसके लिए या तो पहले से ट्रूकॉलर प्रीमियम का मेंबर होना पड़ेगा या फिर आप इसके मेंबर बन सकते हैं। 

हालांकि ट्रूकॉलर के AI असिस्टेंट की घोषणा 2022 में ही की गई थी और यह कई टेक्नोलॉजी को इंटीग्रेटेड करने का प्लेटफार्म के रूप में सामने आने वाला था। इनमें से कुछ कि अगर बात किया जाए तो ऑटोमेटेकली कॉल का आंसर करना, बातचीत को फिल्टर करना, मैसेज एक्सेप्ट करना और यहां तक कि आपकी ओर से रिप्लाई करना और बाद में रिव्यू के लिए कॉल रिकॉर्ड करना भी शामिल है। 

ट्रूकॉलर वैसे भी फोन यूजर्स के लिए बहुत ही उपयोगी सॉफ्टवेयर रहा है, अब इस फीचर द्वारा यूजर्स को बेहद शानदार एहसास मिलने वाला है और AI की इस शक्ति द्वारा निश्चित रूप से क्रांतिकारी परिवर्तन की गुंजाइश ढूंढी जा सकती है। 

अगर आप भी AI असिस्टेंट में खुद की आवाज को सेट करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको ट्रूकॉलर का लेटेस्ट वर्जन इंस्टॉल करना पड़ेगा इसके बाद आप सेटिंग का टैब  ओपन कीजिए और सेटिंग पर टाइप करने के बाद पर्सनल वॉइस सेटअप चुनें। 

तत्पश्चात स्क्रीन पर दिखाई दे रहे स्टेप्स आपको फॉलो करने होंगे और आपको अपनी आवाज रिकॉर्ड करनी होगी और जैसे ही स्क्रीन पर कंटेंट आप पढ़ेंगे तो आपकी आई जेनरेटेड वॉइस रिप्लिकेशन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। 

है ना कमाल का फीचर, आपको बता दें कि ट्रूकॉलर का लक्ष्य लिमिटेड AI असिस्टेंट वॉइस के उसे को समाप्त करके आपके पर्सनलाइज्ड एक्सपीरियंस को और ज्यादा एनरिच करना इसका मकसद है। 

– विंध्यवासिनी सिंह



Source link

Aaftab Hasan

Aaftab Hasan. Owner Of News Daur, Advocate & Journalist Writing Field-Technology & Entertainment News etc. contact- aaftabhasan@newsdaur.com

Leave a comment