Samsung के Galaxy Z Fold 6, Flip 6 के लिए भारत में प्री-ऑर्डर्स 40 प्रतिशत बढ़े 

By Aaftab Hasan

Published on:


दक्षिण कोरिया की स्मार्टफोन मेकर Samsung ने बताया है कि हाल ही में लॉन्च हुए उसके नए फोल्डेबल स्मार्टफोन्स को भारत में जोरदार रिस्पॉन्स मिला है। कंपनी के Galaxy Z Fold 6 और Galaxy Z Flip 6 के लिए प्री-ऑर्डर्स शुरू होने के 24 घंटे के अंदर बड़ी संख्या में कस्टमर्स ने इनके लिए ऑर्डर दिए हैं। यह संख्या सैमसंग की पिछली फोल्डेबल स्मार्टफोन सीरीज की तुलना में 40 प्रतिशत अधिक है। 

Galaxy Z Fold 6 और Z Flip 6 को 10 जुलाई को लॉन्च किया गया था। इसके साथ ही देश में इन स्मार्टफोन्स के लिए प्री-ऑर्डर्स शुरू हो गए थे। इन स्मार्टफोन्स के साथ ही Galaxy Watch Ultra, Galaxy Watch 7, Galaxy Buds 3 और Galaxy Buds 3 Pro की 24 जुलाई से बिक्री शुरू होगी। Galaxy Z Fold 6 और Z Flip 6 में प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 8 Gen 3 दिया गया है। इन स्मार्टफोन्स में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से जुड़े फीचर्स भी हैं। 

देश में Galaxy Z Fold 6 का शुरुआती प्राइस 1,64,999 रुपये और Galaxy Z Flip 6 का 1,09,999 रुपये का है। इन स्मार्टफोन्स को HDFC Bank के कार्ड्स से खरीदने पर 8,000 रुपये तक कैशबैक मिलेगा। कंपनी ने बताया है कि Galaxy Z Fold 6 और Z Flip 6 की मैन्युफैक्चरिंग उसकी उत्तर प्रदेश में नोएडा की फैक्टरी में की जाएगी। 

सैमसंग ने Galaxy Z Fold 6 Ultra का लॉन्च टाल दिया है। इससे पहले बताया गया था कि कंपनी आगामी Galaxy Z 6 Fold स्मार्टफोन के एक थिनर वर्जन पर कार्य कर रही है। इसे Ultra या Slim मॉडल के तौर पर बड़ी स्क्रीन के साथ लाया जा सकता है। हाल ही में WinFuture की रिपोर्ट में बताया गया था कि सैमसंग ने इस स्मार्टफोन का लॉन्च टाल दिया है। कंपनी के लिए स्मार्टफोन के फोल्डेबल सेगमेंट में कॉम्पिटिशन बढ़ सकता है क्योंकि हाल ही में Motorola ने Razr 50 Ultra को पेश किया था, जिसका मुकाबला सैमसंग के आगामी Galaxy Z Flip 6 से होगा। मार्केट रिसर्च फर्म Counterpoint के फोल्डेबल स्मार्टफोन शिपमेंट ट्रैकर के अनुसार, Huawei का इस वर्ष की पहली तिमाही में फोल्डेबल स्मार्टफोन के इंटरनेशनल मार्केट में पहला स्थान था। इसने पहली बार सैमसंग को पीछे छोड़ा था। 
 



Source link

Aaftab Hasan

Aaftab Hasan. Owner Of News Daur, Advocate & Journalist Writing Field-Technology & Entertainment News etc. contact- aaftabhasan@newsdaur.com

Leave a comment