Google की Pixel 9 सीरीज पर लॉन्च ऑफर्स, डिस्काउंट का हुआ खुलासा

By Aaftab Hasan

Published on:


अमेरिकी टेक्नोलॉजी कंपनी Google की Pixel 9 सीरीज जल्द लॉन्च की जाएगी। इस सीरीज में Pixel 9, Pixel 9 Pro और Pixel 9 Pro XL शामिल हो सकते हैं। इन स्मार्टफोन्स के 256 GB वेरिएंट्स को शुरुआत में 128 GB के वेरिएंट के समान प्राइस पर लाया जा सकता है। इसके अलावा कस्टमर्स को ट्रेड-इन बोनस भी मिल सकता है। 

फ्रांस की वेबसाइट Dealabs ने गूगल की Pixel 9 सीरीज के लॉन्च पर उपलब्ध प्रमोशनल ऑफर्स को लीक किया है। इसने बताया है कि फ्रांस में 13 अगस्त से 5 सितंबर के बीच इन स्मार्टफोन्स के 256 GB वेरिएंट को खरीदने वाले कस्टमर्स को 128 GB के वेरिएंट के समान प्राइस मिल सकता है। इसके अलावा कस्टमर्स को पुराने मोबाइल को एक्सचेंज करने पर Pixel 9 पर 150 यूरो, Pixel 9 Pro पर 200 यूरो और Pixel 9 Pro XL पर 200 यूरो का ट्रेड-इन बोनस भी मिल सकता है। 

डिस्काउंट और ट्रेड-इन बोनस के साथ Pixel 9 के 256 GB वेरिएंट का प्राइस 749 यूरो हो सकता है। इस स्मार्टफोन को 999 यूरो के प्राइस पर लॉन्च किया जा सकता है। Pixel 9 Pro को 1,199 यूरो के बजाय 899 यूरो में उपलब्ध कराया जा सकता है। Pixel 9 Pro XL को 1,299 यूरो के बजाय 999 यूरो में खरीदने का मौका मिल सकता है। इस सीरीज के स्मार्टफोन खरीदने वाले कस्टमर्स को YouTube Premium और Fitbit Premium तीन महीनों के लिए मुफ्त मिल सकता है। हालांकि, यह ऑफर पहली बार के सब्सक्राइबर्स के लिए होगा। 

हाल ही में टिप्सटर Dylan Roussel ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में दावा किया था कि आगामी Pixel 9 सीरीज में AI कॉल नोट्स फीचर हो सकता है। इस फीचर से कॉल्स को रिकॉर्ड और ट्रांसक्राइब किया जा सकेगा। पिछले वर्ष गूगल ने Pixel 8 सीरीज के रिकॉर्डर ऐप के लिए AI Summarise फीचर जोड़ा था। इस फीचर में ऑडियो फाइल्स को प्रोसस करने और उनका टेक्स्ट ट्रांसक्रिप्शन शेयर करने के लिए Gemini Nano AI मॉडल का इस्तेमाल किया जाता है। कंपनी की Pixel 9 सीरीज में भी इसी तरह की टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जा सकता है। इससे पहले Android Authority की रिपोर्ट में बताया गया था कि Pixel 9 सीरीज में दक्षिण कोरिया की इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी Samsung का OLED डिस्प्ले हो सकता है। 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link

Aaftab Hasan

Aaftab Hasan. Owner Of News Daur, Advocate & Journalist Writing Field-Technology & Entertainment News etc. contact- aaftabhasan@newsdaur.com

Leave a comment