Redmi Note 14 Pro के रेंडर्स ऑनलाइन लीक हो गए हैं। दरअसल ये फोन के CAD रेंडर्स हैं जो टेकबॉयलर्स की ओर से लीक किए गए हैं। फोन का ब्लैक कलर वेरिएंट यहां नजर आ रहा है। Redmi Note 13 Pro में फोन के कैमरा एक डेडीकेटेड मॉड्यूल में एक तरफ मौजूद थे। लेकिन नए फोन में कैमरा सेंटर पोजीशन में ला दिए गए हैं। कंपनी ने इसके लिए आयताकार और गोलाकर डिजाइन को मिलाकर एक मॉड्यूल तैयार किया है। यानी यह मॉड्यूल न तो गोल कहा जा सकता है, और न आयताकार।
रेंडर देखकर पता चलता है कि फोन में तीन कैमरा होंगे, और साथ में LED फ्लैश भी होगा। कैमरा सेंसर्स के बारे में यहां कोई जानकारी नहीं दी गई है। Redmi Note 13 सीरीज की ही लॉन्च टाइमलाइन को कंपनी यहां फॉलो कर सकती है। पुरानी सीरीज पिछले साल सितंबर में लॉन्च हुई थी। संभावना है कि Redmi Note 14 सीरीज भी सितंबर में दस्तक दे सकती है। सीरीज के लॉन्च की घोषणा कंपनी सितंबर की शुरुआत में कर सकती है।
Redmi Note 14 सीरीज के मॉडल्स की बात करें तो इसमें वनिला Note 14, Note 14 Pro, और Note 14 Pro Plus देखने को मिल सकते हैं। स्पेसिफिकेशंस के लिए अफवाह है कि सभी मॉडल्स में 1.5K रिजॉल्यूशन वाला डिस्प्ले देखने को मिल सकता है जो कि एक AMOLED पैनल होगा। Redmi Note 14 Pro में Snapdragon 7s Gen 3 SoC आ सकता है जबकि Pro+ वेरिएंट MediaTek Dimensity 7350 Pro SoC के साथ पेश हो सकता है।