Realme जल्द भारत में लॉन्च करेगी P2 Pro, BIS की वेबसाइट पर हुई लिस्टिंग

By Aaftab Hasan

Published on:


बड़ी स्मार्टफोन कंपनियों में शामिल Realme ने अप्रैल में भारत में P1 5G और P1 Pro 5G को लॉन्च किया था। कंपनी जल्द ही P2 Pro को पेश कर सकती है। इस स्मार्टफोन की ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) की वेबसाइट पर लिस्टिंग हुई है। P2 Pro में 12 GB RAM और 256 GB तक की स्टोरेज हो सकती है। 

एक मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि Realme के एक स्मार्टफोन को BIS की वेबसाइट पर मॉडल नंबर RMX3987 के साथ देखा गया है। हालांकि, इस लिस्टिंग से इसके स्पेसिफिकेशंस का पता नहीं चला है। हाल ही में एक लीक में बताया गया था कि इस स्मार्टफोन को दो कलर्स में लाया जा सकता है। यह मिड-रेंज में हो सकता है। कंपनी के P1 Pro में 6.7 इंच फुल HD+ कर्व्ड OLED डिस्प्ले 120 Hz तक के रिफ्रेश रेट के साथ था। इसमें प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 6 Gen 1 दिया गया है। 

Realme का Note 60 इस सप्ताह लॉन्च किया जाएगा। यह इस वर्ष की शुरुआत में पेश किए गए Realme Note 50 की जगह लेगा। Realme ने इस स्मार्टफोन के प्रमुख फीचर्स का खुलासा किया है। इसके डिजाइन में पिछले वर्जन की तुलना में कुछ बदलाव किया गया है। इस स्मार्टफोन को 30 अगस्त को इंडोनेशिया में लॉन्च किया जाएगा। भारत में इसके लॉन्च की Realme ने पुष्टि नहीं की है। देश में Realme Note को नहीं लाया गया था। इस स्मार्टफोन में दाएं कोने पर ऊपर रेक्टैंगुलर कैमरा मॉड्यूल दिया गया है। इसके दो कैमरा अलग सर्कुलर यूनिट्स के साथ हैं। इसके साथ ही एक LED फ्लैश दिया गया है। Realme Note 60 में स्लिम बेजेल्स हैं। इसके फ्रंट में कैमरा के लिए वॉटरड्रॉप नॉच है। इसमें दाएं कोने पर वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन हैं। इस स्मार्टफोन को ब्लू और ब्लैक कलर्स में उपलब्ध कराया जाएगा। 

कंपनी के Note 60 को तीन RAM और स्टोरेज कन्फिग्रेशंस में लाया जाएगा। यह एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड Realme UI पर चलेगा। इसमें 32 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा। इस स्मार्टफोन का 6.74 इंच डिस्प्ले 90 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ होगा।  पिछले कुछ वर्षों में स्मार्टफोन्स के मिड-रेंज सेगमेंट में कंपनी की बिक्री तेजी से बढ़ी है। 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link

Aaftab Hasan

Aaftab Hasan. Owner Of News Daur, Advocate & Journalist Writing Field-Technology & Entertainment News etc. contact- aaftabhasan@newsdaur.com

Leave a comment