कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन लगभग 279 अरब डॉलर घट गया। यह इनवेस्टर्स के उभरती हुई AI टेक्नोलॉजी को लेकर अधिक सतर्क होने का एक बड़ा संकेत है। PHLX चिप इंडेक्स भी मंगलवार को लगभग 7.75 प्रतिशत घटा है। पिछले चार वर्षों में इस इंडेक्स में यह एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट है। पिछले सप्ताह Nvidia के तिमाही पूर्वानुमान से इनवेस्टर्स निराश हुए थे। इसका असर कंपनी के शेयर प्राइस पर हो रहा है।
Strategas Securities के ETF स्ट्रैटेजिस्ट, Todd Sohn ने बताया, “पिछले 12 महीनों में टेक और सेमीकंडक्टर कंपनियों में बहुत अधिक रकम लगाई गई है।” चिप बनाने वाली बड़ी कंपनियों में से एक Intel के शेयर में लगभग नौ प्रतिशत की गिरावट थी। न्यूज एजेंसी Reuters ने एक रिपोर्ट में बताया था कि इंटेल के CEO, Pat Gelsinger और कुछ सीनियर एग्जिक्यूटिव्स कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स को गैर जरूरी कारोबारों को बंद करने और कैपिटल एक्सपेंडिचर में कटौती करने से जुड़ी योजना पेश कर सकते हैं। इस रिपोर्ट का कंपनी के शेयर प्राइस पर असर पड़ा है।
AI में भारी इनवेस्टमेंट पर रिटर्न धीमा होने से पिछले कुछ सप्ताहों में अमेरिकी टेक कंपनियों के शेयर प्राइस गिरे हैं। बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनियों में शामिल Microsoft और इंटरनेट सर्च इंजन Google को चलाने वाली Alphabet की तिमाही नतीजों के बाद इन कंपनियों के शेयर प्राइस में कमी हुई है। इनवेस्टमेंट फर्म BlackRock ने एक क्लाइंट नोट में कहा है, “हाल की कुछ रिसर्च में यह प्रश्न किया गया है कि क्या AI से मिलने वाला रेवेन्यू इस पर किए जा रहे कैपिटल एक्सपेंडिचर के लिहाज से ठीक होगा।” इस वर्ष Nvidia का शेयर प्राइस लगभग तिगुना हुआ था। हाल की गिरावट के बावजूद इस वर्ष अब तक यह लगभग 118 प्रतिशत बढ़ा है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
Technology, Investors, Demand, Artificial Intelligence, Market, Google, Internet, Nvidia, Share, AI, Microsoft, Revenue, Intel, America, Value