Samsung की तमिलनाडु की फैक्टरी में हड़ताल, मैन्युफैक्चरिंग पर होगा असर

By Aaftab Hasan

Published on:


दक्षिण कोरिया की इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी Samsung की दक्षिण भारत की फैक्टरी में वर्कर्स वेतन बढ़ाने की मांग को लेकर हड़ताल पर हैं। इससे इस फैक्टरी में मैन्युफैक्चरिंग पर असर पड़ रहा है। सैमसंग के लिए भारत एक महत्वपूर्ण मार्केट है। देश में कंपनी के पास दो फैक्टरियां हैं। 

तमिलनाडु में चेन्नई के निकट श्रीपेरुमबुदुर में सैमसंग की फैक्टरी के बाहर बड़ी संख्या में वर्कर्स ने टेंट लगातार प्रदर्शन शुरू कर दिया है। इस बारे में जानकारी रखने वाले सूत्रों ने बताया कि देश में कंपनी के लगभग 12 अरब डॉलर के वार्षिक रेवेन्यू में इस फैक्टरी की हिस्सेदारी लगभग 30 प्रतिशत की है। टेलीविजन, वॉशिंग मशीन और रेफ्रीजरेटर बनाने वाली इस फैक्टरी में लगभग 1,800 वर्कर्स हैं। इस हड़ताल की शुरुआत सोमवार को हुई थी और इससे प्रति दिन की मैन्युफैक्चरिंग में से लगभग आधे पर असर पड़ा था। हड़ताल करने वाले वर्कर्स की डिमांड अधिक वेतन, बेहतर वर्किंग आवर्स और कंपनी की ओर से उनकी यूनियन को मान्यता देने की है। इन वर्कर्स की यूनियन के नेता E Muthukumar ने बताया, “हम दूसरे दिन भी हड़ताल कर रहे हैं।” 

इस बारे में Samsung ने टिप्पणी के लिए भेजे गए निवेदन का उत्तर नहीं दिया। कंपनी के एक प्रवक्ता ने बताया कि वर्कर्स की शिकायतों के समाधान के लिए उनके साथ बातचीत की जा रही है और सैमसंग सभी कानूनों और नियमों का पालन करती है। दक्षिण कोरिया में सैमसंग की वर्कर्स यूनियन ने भी पिछले दो महीनों में कई दिनों तक हड़ताल की थी। हालांकि, कंपनी के मैनेजमेंट के साथ यूनियन का समझौता नहीं हुआ है। इस वजह से यह यूनियन दोबारा हड़ताल कर सकती है। 

सैमसंग की तमिलनाडु की फैक्टरी के बाहर वर्कर्स ने अनिश्चितकालीन हड़ताल लिखे हुए पोस्टर लगाए हैं। देश में कंपनी की दूसरी फैक्टरी उत्तर प्रदेश के नोएडा में है। इस फैक्टरी में स्मार्टफोन्स की मैन्युफैक्चरिंग की जाती है। हाल ही में लॉन्च किए गए सैमसंग के फोल्डेबल स्मार्टफोन्स Galaxy Z Fold 6 और Z Flip 6 की मैन्युफैक्चरिंग भी इस फैक्टरी में की जा रही है। इन स्मार्टफोन्स के लिए कंपनी को मजबूत डिमांड मिल रही है। पिछले कुछ वर्षों में कंपनी के स्मार्टफोन्स की बिक्री तेजी से बढ़ी है। फोल्डेबल स्मार्टफोन्स के मार्केट में इसकी सबसे अधिक हिस्सेदारी है। 

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link

Aaftab Hasan

Aaftab Hasan. Owner Of News Daur, Advocate & Journalist Writing Field-Technology & Entertainment News etc. contact- aaftabhasan@newsdaur.com

Leave a comment