नई दिल्ली. अगर आप नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए यह फेस्टिव सीजन काफी खास होने वला है. आने वाले 3 महीनों में भारतीय बाजार में 20 से ज्यादा नई कारें लॉन्च होने वाली हैं. नई कारें नवरात्र से क्रिसमस तक लॉन्च होंगी और अपडेटेड मॉडल व फीचर्स के साथ पेश की जाएंगी. जानकारी के मुताबिक, इस फेस्टिव सीजन में कंपनियां ऑटो इंडस्ट्री में 20 लाख करोड़ रुपये फूंकने को तैयार हैं. लॉन्च होने वाली कारों की कीमत 6 लाख रुपये से 2.25 करोड़ रुपये के बीच होगी.
ग्राहकों की डिमांड को देखते हुए ऑटो कंपनियां एसयूवी और 7 सीटर गाड़ियों के लॉन्च पर फोकस कर रही हैं. मर्सिडीज, किआ और फाॅक्सवैगन प्रीमियम एसयूवी ला रही हैं. इनमें से 80% कारें एसयूवी-एमपीवी सेगमेंट से हैं.
एसयूवी का मजबूत हो रहा ट्रेंड
कार खरीददार हमेंशा नए फीचर्स की तरफ आकर्षित होते हैं. इससे ग्राहक कार लेने का मन बनाते हैं. कार निर्माता कस्टमर के इसी माइंडसेट का फायदा उठाते हुए नई कारें लाॅन्च करते हैं. वर्तमान में एसयूवी का मजबूत ट्रेंड देखा जा रहा है. कंपनियां भी इसी ट्रेंड को देखते हुए समृद्ध ग्राहकों को आकर्षित करने की तैयारी कर रही हैं. मार्केट में समान आकर की हैचबैक की तुलना में एसयूवी कारों की भरमार है. ग्राहक एयरबैग, सनरूफ, इंफोटेनमेंट और आरामदायक फीचर्स वाली कारें ज्यादा पसंद आ रही हैं. उम्मीद की जा रही है कि डीलर त्योहारी सीजन के पहले कारों की आकर्षक बुकिंग प्राप्त करेंगे.
पिछले साल से 12% अधिक डिस्काउंट
वर्तमान में कार डीलरों के पास करीब 75 दिनों की इन्वेंटरी मौजूद है, जो सामान्य तौर पर 30-45 दिनों की होनी चाहिए थी. डीलरों के पास 80 हजार करोड़ रुपये मूल्य की 7.8 लाख कारें बिकने के लिए तैयार हैं. इन कारों को शोरूम में मेंटेन करने का खर्च बढ़ रहा है. अगर ये गाड़ियां ज्यादा देर तक खड़ी रहीं तो मार्जिन 1% तक कम हो जाएगा. इसलिए डीलर इन गाड़ियों को बड़ा डिस्काउंट देकर निकाल रहे हैं.
ग्लोबल ऑटोमोटिव और इंटेलिजेंस फर्म जाटो डायनामिक्स के मुताबिक पिछले साल की तुलना में इस साल वाहन कंपनियों का औसत डिस्काउंट 12% अधिक हैं. गाड़ियों पर 20 हजार से लेकर 3.25 लाख रुपये तक का डिस्काउंट है. 2023 में यह 25 लाख रुपये से 1 लाख रुपये तक था, जो 2022 से 40-45% तक अधिक था. डेटा के अनुसार, अभी गाड़ियों पर औसत डिस्काउंट 38,816 रुपये है, जो 2023 में 34,630 रुपये था.
Tags: Auto News, Car Discounts Offers, Festive Offer
FIRST PUBLISHED : September 15, 2024, 11:02 IST