Redmi Note 14 Series जल्द होगा लॉन्च, जानें स्मार्टफोन के फीचर्स और अन्य डिटेल्स

By Aaftab Hasan

Published on:


प्रतिरूप फोटो

Social Media

Kusum । Sep 23 2024 6:23PM

Redmi Note 14 Series की लॉन्च डेट पर मुहर लगा दी है। कंपनी चीन में Redmi Note 14 Series को 26 सितंबर को लॉन्च करने जा रही है। इसी इवेंट में कंपनी अपने यूजर्स के लिए Redmi Buds 6 TWS Earbuds भी पेश करेगी।

 Redmi ने आखिरकार अपने यूजर्स का इंतजार खत्म करते हुए मच अवेटेड Redmi Note 14 Series की लॉन्च डेट पर मुहर लगा दी है। कंपनी चीन में Redmi Note 14 Series को 26 सितंबर को लॉन्च करने जा रही है। इसी इवेंट में कंपनी अपने यूजर्स के लिए  Redmi Buds 6 TWS Earbuds भी पेश करेगी। 

तीन नए फोन की होगी एंट्री

 Redmi Note 14 Series में Note 14 Pro और Note 14 Pro+ मॉडल लाए जा रहे हैं। इतना ही नहीं, Note 14 Pro और 14 Pro+ की ऑफिशियल इमेज भी सामने आई है। 

दोनों ही मॉडल को कर्व्ड एज डिस्प्ले के साथ देखा जा रहा है। Note 14 Pro को स्क्वेरिकल कैमरा आईलैंड और एलईडी फ्लैश के साथ देखा जा रहा है। दोनों ही फोन में Ois इनबेल्ड 50मेगा पिक्सल प्राइमरी कैरमा देखने को मिल रहा है। प्राइमरी कैमरा दो एडिशनल कैमरा और एलईडी फ्लैश यूनिट के साथ नजर आ रहा है। 

 Redmi Note 14 Pro को लेकर कंफर्म किया गया है कि फोन चार कलर ऑप्शन Midnight Black, Mirror Procelain White, Twilight Purple और Phantom Blue में लाया जा रहा है। 





Source link

Aaftab Hasan

Aaftab Hasan. Owner Of News Daur, Advocate & Journalist Writing Field-Technology & Entertainment News etc. contact- aaftabhasan@newsdaur.com

Leave a comment