Amazon की फेस्टिव सेल में OnePlus के स्मार्टफोन्स पर भारी डिस्काउंट 

By Aaftab Hasan

Published on:


ई-कॉमर्स कंपनी Amazon की Great Indian Festival Sale प्राइम मेंबर्स के लिए शुरू हो गई है। नॉन-प्राइम मेंबर्स के लिए यह 26 सितंबर को आधी रात से शुरू होगी। इसमें स्मार्टफोन्स, एयर कंडीशनर्स, स्मार्ट टेलीविजंस और अप्लायंसेज जैसी कई प्रोडक्ट कैटेगरीज में डिस्काउंट की पेशकश की जा रही है। इस सेल में OnePlus के स्मार्टफोन्स पर बेस्ट डील्स की यहां जानकारी दी जा रही है। 

एमेजॉन की सेल में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के डेबिट और क्रेडिट कार्ड यूजर्स को 10 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल सकता है। इसके अलावा नो-कॉस्ट EMI के भी विकल्प हैं। Amazon Pay ICICI Bank क्रेडिट कार्ड पर पांच प्रतिशत तक का कैशबैक उपलब्ध है। इस सेल में OnePlus के कुछ स्मार्टफोन्स के साथ फ्री एक्सेसरीज की भी पेशकश की जा रही है। OnePlus के फोल्डेबल स्मार्टफोन को खरीदने पर OnePlus Watch 2 को मुफ्त लिया जा सकता है। इस स्मार्टवॉच का प्राइस 20,999 रुपये का है। OnePlus 12 5G और Nord CE 4 5G के साथ OnePlus Buds Pro 2 और Nord Buds 2R को मुफ्त दिया जाएगा। 

एमेजॉन की सेल में OnePlus के स्मार्टफोन्स पर बेस्ट डील्सः  

Product NameLaunch PriceEffective Sale Price
Oneplus Open Apex Edition (16GB, 1TB)Rs. 1,49,999Rs. 1,29,999
OnePlus 12 (12GB, 256GB)Rs. 64,999Rs. 55,999
OnePlus 12R (8GB, 256GB)Rs. 37,999Rs. 34,999
OnePlus 11R (8GB, 128GB)Rs. 28,999Rs. 26,749
OnePlus Nord 4 (8GB, 128GB)Rs. 29,999Rs. 25,999
Oneplus Nord CE 4 (8GB, 128GB)Rs. 24,999Rs. 21,999
OnePlus Nord CE 4 Lite (8GB, 128GB)Rs. 19,999Rs. 16,999
OnePlus Nord CE 3 (8GB, 128GB)Rs. 16,999Rs. 15,749



Source link

Aaftab Hasan

Aaftab Hasan. Owner Of News Daur, Advocate & Journalist Writing Field-Technology & Entertainment News etc. contact- aaftabhasan@newsdaur.com

Leave a comment