लोगों को पसंद आ गई ये सस्ती इलेक्ट्रिक कार, पहले दिन हो गई बंपर बुकिंग, नेक्साॅन ईवी के लिए है खतरा

By Kashif Hasan

Published on:


नई दिल्ली. एमजी की नई इलेक्ट्रिक एसयूवी MG Windsor को ग्राहकों से जबरदस्त रिस्पाॅन्स मिला है. कंपनी ने भारतीय बाजार में इसकी बुकिंग 3 अक्टूबर को शुरू की थी और पहले ही दिन ही इसकी 15,176 यूनिट्स बुक हो गईं. एमजी विंडसर ईवी की बुकिंग के लिए कंपनी 11,000 रुपये की टोकन राशि जमा ले रही है. बैटरी सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम के तहत इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की कीमत 9.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है, जो इसे घरेलू बाजार में उपलब्ध सबसे किफायती इलेक्ट्रिक एसयूवी बना देता है.

जानकारी के मुताबिक, एमजी विंडसर की टेस्ट ड्राइव 13 अक्टूबर से शुरू होने वाली है. अगर आप इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को बुक कर चुके हैं तो इसकी टेस्ट राइड 13 अक्टूबर से ले सकते हैं. टेस्ट ड्राइव की अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीकी एमजी डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं. आइए जानते हैं एमजी विंडसर ईवी में क्या है खास.

MG Windsor EV: बैटरी और रेंज
MG Windsor EV को पावर देने के लिए 38kWh की लिथियम फॉस्फेट बैटरी का उपयोग किया गया है, जिसमें प्रिसमैटिक सेल्स का उपयोग होता है. यह बैटरी एक इलेक्ट्रिक मोटर को ऊर्जा भेजती है, जो फ्रंट एक्सल पर माउंटेड है. यह मोटर 134 bhp का पावर और 200 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. एक बार फुल चार्ज होने पर यह एसयूवी 331 किलोमीटर की ARAI क्लेम्ड रेंज देता है. इसमें चार ड्राइव मोड्स, Eco, Eco+, Normal, और Sport दिए गए हैं.

सब्सक्रिप्शन मॉडल पर खरीद सकते हैं कार
एमजी मोटर ने Windsor को “बैटरी एज ए सब्सक्रिप्शन” प्रोग्राम के तहत पेश किया है, जिसके चलते कंपनी इसकी कीमत कम रखने में सफल हो पाई है. इस प्रोग्राम के तहत ग्राहक 9.99 लाख रुपये की कम कीमत पर एसयूवी खरीद सकेंगे, लेकिन इसके साथ ही उन्हें चलाने के लिए 3.5 रुपये प्रति किलोमीटर के हिसाब से सब्सक्रिप्शन चार्ज का भुगतान करना होगा. अगर आप इस प्रोग्राम के तहत कार नहीं खरीदना चाहते तब Windsor EV खरीदने के लिए आपको 13.50 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत चुकानी होगी.

Tags: Auto News, MG motors



Source link

Kashif Hasan

Kashif Hasan. Writer and Contributor, 1.5 years Experience. Writing field- Automobiles & Business. etc. contact- kashifhasan@newsdaur.com

Leave a comment