MediaTek Dimensity 9400 प्रोसेसर आज हुआ लॉन्च, धांसू फीचर्स के साथ स्नैपड्रैगन और एप्पल ए18 को टक्कर

By Aaftab Hasan

Published on:


MediaTek ने अपना नया फ्लैगशिप-टियर स्मार्टफोन प्रोसेसर MediaTek Dimensity 9400 आज यानी कि बुधवार को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने दावा किया कि नया सिस्टम-ऑन-चिप (SoC) अपने पिछले चिप के मुकाबले में सिंगल कोर पर 35 प्रतिशत तेज प्रदर्शन प्रदान करता है। मीडियाटेक डाइमेंशिटी 9400 प्रोसेसर का मुकाबला सीधे तौर पर स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट और एप्पल ए18 सीरीज चिपसेट से है। यहां हम आपको MediaTek Dimensity 9400 के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

MediaTek Dimensity 9400 Features

एक प्रेस रिलीज में टेक दिग्गज ने नए मोबाइल प्लेटफॉर्म का खुलासा किया। मीडियाटेक डाइमेंशिटी 9400 चिपसेट एक चौथी जनरेशन का फ्लैगशिप प्रोसेसर है जो आर्म के v9.2 सीपीयू आर्किटेक्चर के साथ-साथ अलग जीपीयू और न्यूरल प्रोसेसिंग यूनिट (NPU) आर्किटेक्चर के साथ तैयार किया गया है। खासतौर पर यह TSMC की सेकेंड जनरेशन के 3nm फेब्रिकेशन प्रोसेस पर बनाया गया है। सभी बड़े कोर डिजाइन को जारी रखते हुए इसमें 3.62GHz की अधिकतम क्लॉक स्पीड वाला एक Cortex-X925 कोर, तीन Cortex-X4 कोर और चार Cortex-A720 कोर हैं। कंपनी का दावा है कि सीपीयू आर्किटेक्चर डाइमेंशिटी 9300  के मुकाबले में 35 प्रतिशत तेज सिंगल-कोर परफॉर्मेंस और 28 प्रतिशत तेज मल्टी-कोर परफॉर्मेंस प्रदान करता है। यह अपने पिछले प्रोसेसर के मुकाबले में 40 प्रतिशत ज्यादा पावर एफिशिएंसी प्रदान करता है।

मीडियाटेक डाइमेंशिटी 9400 चिपसेट कंपनी की आठवीं जनरेशन के एनपीयू को भी इंटीग्रेटेड करता है और ऑन-डिवाइस लोआरए ट्रेनिंग, ऑन-डिवाइस वीडियो जेनरेशन कैपेबिलिटीज और एजेंटिक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के लिए डेवलपर सपोर्ट प्रदान करता है। कंपनी ने दावा किया कि एसओसी पिछली जनरेशन के मुकाबले में 35 प्रतिशत ज्यादा पावर एफिशिएंसी बनाए रखते हुए 80 प्रतिशत तक तेज बड़े लैंग्वेज मॉडल (एलएलएम) क्विक परफॉर्मेंस प्रदान कर सकता है।

जहां तक जीपीयू की बात है तो मोबाइल प्लेटफॉर्म 12-कोर आर्म इम्मोर्टलिस-जी925 के साथ इंटीग्रेटेड है, जिसको लेकर कहा जाता है कि यह अपने पिछले प्रोसेसर की तुलना में 40 प्रतिशत तेज रेट्रैसिंग परफॉर्मेंस प्रदान करता है। इसके अलावा MediaTek का दावा है कि यह डाइमेंशिटी 9300 के मुकाबले में 41 प्रतिशत पीक परफॉर्मेंस सुधार और 44 प्रतिशत पावर सेविंग भी प्रदान करता है। चिपसेट हाइपरइंजन टेक्नोलॉजी का भी सपोर्ट करता है। MediaTek Dimensity 9400 में ऑन-डिवाइस इमेज प्रोसेसिंग के लिए इमेजिक 1090 फीचर है। इसमें कुछ छोटे बदलाव भी हैं जैसे फुल जूम रेंज में एचडीआर वीडियो रिकॉर्डिंग, मूविंग ऑब्जेक्ट्स को कैप्चर करने में सुधार और अपने पिछले प्रोसेसर के मुकाबले में 4K60 एफपीएस वीडियो में रिकॉर्डिंग करते हुए पावर की कम खपत शामिल है।

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link

Aaftab Hasan

Aaftab Hasan. Owner Of News Daur, Advocate & Journalist Writing Field-Technology & Entertainment News etc. contact- aaftabhasan@newsdaur.com

Leave a comment