सर्दियों से पहले कार में करवाएं ये 5 काम, जानिए किन पार्ट्स की सर्विसिंग है जरूरी

By Kashif Hasan

Published on:


नई दिल्ली. सर्दियों का मौसम आते ही कार की देखभाल बेहद जरूरी हो जाती है ताकि ठंड के मौसम में आपकी गाड़ी सही ढंग से काम करती रहे और आप किसी परेशानी से बच सकें. विशेषज्ञों की मानें तो सर्दियों से पहले कुछ महत्वपूर्ण मेंटेनेंस कार्य करवा लेना बेहद फायदेमंद होता है. यहां हम आपको ऐसे पांच जरूरी कामों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें सर्दियों के पहले अपनी कार में जरूर करवाना चाहिए…

1. बैटरी की जांच
ठंड के मौसम में कार की बैटरी पर अतिरिक्त दबाव पड़ता है, जिससे वह जल्दी खराब हो सकती है. इसलिए, बैटरी की कंडीशन, टर्मिनल और चार्जिंग सिस्टम की जांच करवाना जरूरी है. अगर बैटरी पुरानी है, तो उसे बदलवा लें.

2. इंजन ऑयल और फिल्टर
सर्दियों में इंजन ऑयल गाढ़ा हो जाता है, जिससे इंजन के पुर्जे सही से काम नहीं कर पाते. बेहतर होगा कि सर्दियों से पहले इंजन ऑयल और ऑयल फिल्टर को चेक करें और जरूरत हो तो इसे बदलवाएं. इससे इंजन की लाइफ बढ़ती है.

3. टायर प्रेशर और ट्रैड
सर्दियों में सड़क पर फिसलन बढ़ जाती है, इसलिए टायर का प्रेशर और ट्रैड चेक करना जरूरी है. सही टायर प्रेशर से गाड़ी की ग्रिप और माइलेज बेहतर होती है. अगर टायर के ट्रैड घिस चुके हैं, तो टायर बदलवाने में देरी न करें.

4. हीटर और डीफॉगर
सर्दियों में कार के अंदर हीटर और विंडशील्ड पर जमी धुंध को साफ करने के लिए डीफॉगर का सही से काम करना जरूरी है. सर्दियों से पहले हीटर और डीफॉगर की जांच करवा लें ताकि ठंड में अंदर से गर्मी मिले और दृश्यता साफ बनी रहे.

5. कूलैंट और रेडिएटर की जांच
सर्दियों में इंजन को ठंड से बचाने के लिए कूलैंट की सही मात्रा और उसकी गुणवत्ता को चेक करना जरूरी है. कूलैंट का सही मिश्रण इंजन को ओवरहीटिंग और ठंड से बचाता है. इसके साथ रेडिएटर की सफाई भी करवा लें.

सर्दियों के पहले इन कामों को करवाकर आप अपनी कार की परफॉर्मेंस को बेहतर बना सकते हैं और किसी भी तरह की तकनीकी समस्या से बच सकते हैं.

Tags: Auto News



Source link

Kashif Hasan

Kashif Hasan. Writer and Contributor, 1.5 years Experience. Writing field- Automobiles & Business. etc. contact- kashifhasan@newsdaur.com

Leave a comment