POCO M7 Pro 5G ग्लोबल स्तर पर देगा दस्तक, सर्टिफिकेशन पर आया नजर

By Aaftab Hasan

Published on:


Poco इस वक्त अपनी M सीरीज में एक नए मिड रेंज स्मार्टफोन पर काम कर रहा है। कथित स्मार्टफोन POCO M7 Pro 5G है, जो हाल ही में एक सर्टिफिकेशन पर नजर आया है। इससे जल्द लॉन्च होने का संकेत मिलता है। आइए POCO M7 Pro 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से जानते हैं।

POCO M7 Pro 5G आया इंडोनेशिया SDPPI पर नजर

चीनी स्मार्टफोन निर्माता के POCO M7 Pro 5G को इंडोनेशिया के SDPPI सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म पर देखा गया था। इसे 2409FPCC4G मॉडल नंबर के साथ देखा गया, जिसमें G ग्लोबल वर्जन का इशारा करता है। नाम से पता चला है कि यह POCO M6 Pro 5G का अपग्रेड वर्जन है जो कि 2023 में लॉन्च हुआ था। POCO M7 Pro 5G को हाल ही में कई प्लेटफॉर्म पर देखा गया था और SDPPI लिस्टिंग इसके जल्द ग्लोबल रिलीज का संकेत देती है।

हालांकि, इंडोनेशियाई सर्टिफिकेशन पर इसके स्पेसिफिकेशंस या फीचर्स जैसे किसी भी जानकारी का खुलासा नहीं करता है। हालांकि, यह इसके POCO M7 Pro 5G नाम की पुष्टि करता है। सितंबर 2024 में POCO M7 Pro 5G का डिजाइन और कुछ खास जानकारी FCC के जरिए सामने आए थे। स्मार्टफोन को ग्रीन मार्बल जैसी फिनिश के साथ ड्यूल टोन रियर पैनल के साथ देखा जा सकता है। आगामी बजट फोन को रेकटेंगुलर मॉड्यूल में रखे गए ड्यूल कैमरा सेटअप के साथ भी देखा जा सकता है। उस लिस्टिंग में एनएफसी, ब्लूटूथ, वाईफाई और 5G एनआर बैंड जैसी कनेक्टिविटी ऑप्शन मिलने की पुष्टि हुई थी।

यह स्मार्टफोन Redmi Note 14 5G का कटडाउन वेरिएंट हो सकता है। कैमरा सेटअप की बात करें तो इसके रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिल सकता है। इस फोन में 1.5K AMOLED डिस्प्ले है। यह फोन मीडियाटेक डाइमेंशिटी 6100+ प्रोसेसर से लैस हो सकता है। यह स्मार्टफोन कंपनी के एंड्रॉइड पर बेस्ड हाइपरओएस कस्टम स्किन पर काम करता है। इसमें 128GB बेस इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी। आपको बता दें कि POCO ने अभी तक POCO M7 Pro 5G के बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link

Aaftab Hasan

Aaftab Hasan. Owner Of News Daur, Advocate & Journalist Writing Field-Technology & Entertainment News etc. contact- aaftabhasan@newsdaur.com

Leave a comment