नई दिल्ली. 125 सीसी मोटरसाइकिल सेगमेंट में कड़ा मुकाबला चल रहा है. विभिन्न कंपनियां ग्राहकों को बेहतर विकल्प प्रदान करने की होड़ में लगी हैं. बजाज की नई Pulsar N125 की लॉन्चिंग के बाद अब टीवीएस मोटर कंपनी (TVS Motor) ने अपनी पॉपुलर बाइक रेडर (Raider 125) का नया iGo वेरिएंट पेश किया है. इस नए वेरिएंट में कई खास फीचर्स जोड़े गए हैं, जिसमें से सबसे खास सेगमेंट का पहला “बूस्ट मोड” है. इसके अलावा, बाइक में नया कलर ऑप्शन और रेड अलॉय व्हील्स भी दिए गए हैं.
टीवीएस का कहना है कि रेडर 125 का यह नया वेरिएंट अपने सेगमेंट में सबसे तेज बाइक है, जो टेक्नोलॉजी के मामले में भी पूरी तरह से एडवांस है. इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 98,389 रुपये रखी गई है. टीवीएस रेडर iGo वेरिएंट में फर्स्ट-इन-क्लास बूस्ट मोड के साथ ही अपग्रेडेड रिवर्स एलसीडी कनेक्टेड क्लस्टर दिया गया है, जो 85 से ज्यादा कनेक्टेड फीचर्स के साथ आता है.
10 लाख यूनिट की बिक्री का माइलस्टोन
टीवीएस रेडर ने 3 साल के भीतर 10 लाख यूनिट की बिक्री का बड़ा माइलस्टोन भी हासिल किया है. इस उपलब्धि को सेलिब्रेट करने के लिए कंपनी ने नया iGo वेरिएंट पेश किया है. इसमें बूस्ट मोड एक्टिवेट करने पर 0.55 प्रतिशत अतिरिक्त टॉर्क और 10 प्रतिशत तक अधिक माइलेज मिलती है.
बेहतर पाॅवर और ऐक्सेलेरेशन
टीवीएस मोटर कंपनी के कॉर्पोरेट ब्रांड और मीडिया प्रमुख अनिरुद्ध हलदर ने लॉन्च के मौके पर बताया कि iGo असिस्ट की वजह से बाइक 11.75 एनएम का टॉर्क जेनरेट करती है, जिससे इसका ऐक्सेलेरेशन काफी बेहतरीन होता है. यह बाइक महज 5.8 सेकंड में 0-60 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है. इसके बूस्ट मोड की वजह से माइलेज भी 10 प्रतिशत तक बढ़ जाती है, जो खासकर युवाओं के लिए बेहद आकर्षक है.
iGo वेरिएंट की खासियतें
नए टीवीएस रेडर iGo वेरिएंट में 125 सीसी का सबसे तेज इंजन दिया गया है, जो 0.55 एनएम अतिरिक्त टॉर्क जेनरेट करता है. इस बाइक में सेगमेंट का पहला बूस्ट मोड, बेस्ट-इन-क्लास ऐक्सेलेरेशन, मल्टीपल राइड मोड्स, और नया नार्दो ग्रे कलर ऑप्शन है. इसके अलावा, स्पोर्टी रेड अलॉय व्हील्स, रिवर्स एलसीडी क्लस्टर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, वॉयस असिस्ट, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, और कॉल मैनेजमेंट जैसे एडवांस फीचर्स भी शामिल किए गए हैं.
Tags: Auto News
FIRST PUBLISHED : October 24, 2024, 16:14 IST