Paytm: AI पड़ा भारी 1000 से ज्यादा कर्मचारियों को पेटीएम ने कंपनी से निकाला, कंपनी ने कहा…

By Aaftab Hasan

Updated on:

image credit: Mint

दोस्तो पेटीएम (Paytm) लगातार एक महीने से कर्मचारियों की छटनी कर रही है। जिसके चलते पिछले एक महीने में एक हजार से ज्यादा कर्मचारियों को काम से निकाल चुकी है। इसके चलते अब रोजगार की जगह बड़ी बड़ी कंपनिया एआई का इस्तेमाल कर रही है उनमें से एक पेटीएम भी है जिन्होंने हाल ही में एक हजार से ज्यादा कर्मचारियों को उनके काम में गैर प्रदर्शन की वजह बताते हुए नौकरी से निकाल दिया गया।

Image credit: ENGLISH Jagran
Image credit: ENGLISH Jagran

फिनटेक प्रमुख पेटीएम ने अपने काम के तरीके में सुधार के लिए एआई (AI) तकनीक को लागू करने के बाद अपने संचालन, बिक्री और इंजीनियरिंग टीम से 1000 से अधिक कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया।

पेटीएम के पर्वक्ता ने क्या कहा

पेटीएम के पर्वक्ता ने मनीकंट्रोल को बताया: हम कार्य क्षमता बढ़ाने के लिए एआई पासवर्ड्स ऑटोमेशन के साथ अपने संचालन को बदल रहे है, विकास कार्यों और ज्यादा दक्षता बढ़ाने के लिए किए जाने वाले कामों और भूमिकाओं को खत्म कर रहे है, जिसकी वजह से हम 10 से 15 प्रतिशत तक बचत कर सकते है। कर्मचारियों ने काम में भी बहुत कम प्रदर्शन किया है, हम पूरे साल ऐसे कर्मचारियों को लगातार नजर बनाए थे जिनका प्रदर्शन बहुत कम था।

पेटीएम पर्वक्त ने आगे कहा इसकी वजह से हम लोन कर इंश्योरेंस के खर्चे को अपने मंच पर विस्तार से बढ़ा पायेंगे, हम ओर अधिक लोन सुविधा को लोगो तक पहुंचा पायेंगे, हम नए बिज़नेस बना पाएंगे और हमारा ध्यान अभी उसी दिशा में है। पेटीएम पहले भी गैर-प्रदर्शन का हवाला देते हुए पहले भी अपने कर्मचारियों को काम से निकाल चुकी है।

पहले भी नौकरी से निकाले कर्मचारी

इकोनॉमिक टाइम्स के मुताबिक़, 2021 में पेटीएम ने गैर प्रदर्शन के आधार पर 500 से 700 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया था। पेटीएम (Paytm) कंपनी ने एक खास बैठक में बताया की इस कदम से उनके पोस्टपेड ब्याज भी आधे हो सकते है, लेकिन इसका मार्जिन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। कंपनी ने बताया की पोस्टपेड की ब्याज रेट सबसे कम था और इसलिए हमे इसे कम करने में कोई नुकसान नही होगा।

image credit: The Economic Times
image credit: The Economic Times

पेटीएम का राजस्व

पेटीएम (Paytm) की प्रमुख कंपनी वन97 कम्युनिकेशन ने 20 अक्टूबर को 2,519 करोड़ रूपये का समेकित राजस्व (consolidated revenue) दर्ज किया, जो सितंबर 2023 को समाप्त दूसरी तिमाही के लिए 32 प्रतिशत अधिक है, जबकि पिछले साल का राजस्व (revenue) 1,914 करोड़ रूपये था, मुख्य रूप से भुगतान में सुधार के कारण मार्जिन और ब्याज वितरण में बढ़त देखी गई है।

अब सवाल ये उठता है पेटीएम (Paytm) जैसी बड़ी कंपनिया अगर एआई (artificial intelligence) का इस्तेमाल कर लोगो के रोजगार छिनने लग गए तो आगे किया होगा।
किया रोजगार अब एआई की तरफ जा रहा है या फिर एआई के आने से ज्यादा कुछ असर नहीं होगा कॉमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर बताएं।
“धन्यवाद”

Aaftab Hasan

Aaftab Hasan. Owner Of News Daur, Advocate & Journalist Writing Field-Technology & Entertainment News etc. contact- aaftabhasan@newsdaur.com

1 thought on “Paytm: AI पड़ा भारी 1000 से ज्यादा कर्मचारियों को पेटीएम ने कंपनी से निकाला, कंपनी ने कहा…”

Leave a comment