इस स्मार्टफोन के 6GB के RAM और 128 GB की स्टोरेज वाले वेरिएंट का प्राइस लगभग 109 डॉलर (लगभग 9,170 रुपये) और 8 GB + 256 GB का 129 डॉलर (लगभग 10,900 रुपये) का है। Poco ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में बताया है कि ये शुरुआती प्राइसेज हैं। इसका मतलब है कि यह स्मार्टफोन बाद में महंगा किया जा सकता है। इसे गोल्ड, ग्रीन और ब्लैक कलर्स में उपलब्ध कराया गया है।
डुअल सिम (नैनो) वाला C75 Android 14 पर बेस्ड HyperOS पर चलता है। इस स्मार्टफोन में 6.88 इंच HD+ (720 x 1,640 पिक्सल) LCD स्क्रीन 120 Hz के रिफ्रेश रेट और 600 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ है। इसमें प्रोसेसर के तौर पर MediaTek का Helio G81 Ultra दिया गया है। इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा f/1.8 अपार्चर के साथ है। इस स्मार्टफोन के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 13 मेगापिक्सल का दिया गया है। C75 में 5,160 mAh की बैटरी 18 W चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, Wi-Fi, Bluetooth, GPS, 3.5 mm और USB Type-C पोर्ट के विकल्प हैं।
इसमें एंबिएंट लाइट सेंसर, एक्सेलरोमीटर, ई-कम्पास और प्रॉक्सिमिटी सेंसर दिए गए हैं। इस स्मार्टफोन में सिक्योरिटी के लिए साइड पर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। इसका साइज 171.88 x 77.8 x 8.22 mm और भार लगभग 204 ग्राम का है। हाल ही में इंटरनेशनल स्मार्टफोन मार्केट में वॉल्यूम के लिहाज से शाओमी दूसरी सबसे बड़ी कंपनी बनी थी। शाओमी ने तीन वर्षों में पहली बार एपल को पीछे छोड़ा है। भारत जैसे मार्केट्स में डिमांड बढ़ने से शाओमी को मदद मिली है। कंपनी को 200 डॉलर से कम प्राइस वाली कैटेगरी में Redmi 13 और Redmi Note 13 सीरीज के लॉन्च से फायदा हुआ है। हालांकि, आईफोन 16 सीरीज की डिमांड बढ़ने से एपल को दूसरा स्थान दोबारा मिल सकता है।