Redmi की Turbo 4 सीरीज के लॉन्च की तैयारी, 6,000mAh की हो सकती है बैटरी

By Aaftab Hasan

Published on:


चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Redmi जल्द ही दो नए स्मार्टफोन्स को लॉन्च कर सकती है। ये Turbo 4 और Turbo 4 Pro हो सकते हैं। कंपनी ने अप्रैल में Turbo 3 को पेश किया था। देश में Redmi Turbo 3 के रिब्रांडेड वर्जन के तौर पर Poco F6 5G को लॉन्च किया गया था इस वजह से Turbo 4 को Poco F7 के तौर पर पेश किया जा सकता है।  

टिप्सटर Digital Chat Station ने चीन के मैसेजिंग प्लेटफॉर्म Weibo पर एक पोस्ट में बताया है कि इन दोनों स्मार्टफोन्स में 1.5K फ्लैट डिस्प्ले हो सकता है। Turbo 4 में प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Dimensity 8400 और Turbo 4 Pro में Snapdragon 8s Gen 4 दिया जा सकता है। इन दोनों स्मार्टफोन्स में 6,000 mAh की बैटरी हो सकती है। इनकी रियर कैमरा यूनिट Redmi के पिछले स्मार्टफोन्स के समान होने की संभावना है। 

कंपनी के Turbo 3 में 1.5K OLED स्क्रीन 120 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ है। इस स्मार्टफोन में प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 8s Gen 3 और 16 GB तक के LPPDDR5x RAM के साथ 1 TB तक UFS 4.0 स्टोरेज है। Redmi के Turbo 3 की रियर कैमरा यूनिट में 50 मेगापिक्सल का Sony LYT-600 प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा है। इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन की 5,000 mAh की बैटरी 90 W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करत है। Turbo 3 के 12 GB + 256 GB वेरिएंट का प्राइस CNY 1,999 (लगभग 23,000 रुपये), 12 GB + 512 GB का CNY 2,299 (लगभग 26,450 रुपये), 16 GB + 512 GB का CNY 2,499 (लगभग 28,000 रुपये) और 16 GB + 1 TB का CNY 2,799 (लगभग 32,000 रुपये) का है। 

पिछले सप्ताह Redmi ने इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC) में Redmi A4 5G को पेश किया था। इसे Snapdragon 4s Gen 2 चिपसेट वाले पहले एंट्री-लेवल स्मार्टफोन के तौर पर लाया जा रहा है। Redmi ने इसके बारे में अधिक जानकारी नहीं दी थी। इस स्मार्टफोन का केवल डिजाइन दिखाया गया था। हालांकि, कंपनी ने बताया था कि इसका प्राइस 10,000 रुपये से कम होगा। Smartprix की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि Redmi के A4 5G के  4GB + 128GB वेरिएंट का प्राइस 8,499 रुपये हो सकता है। इस प्राइस में अन्य डिस्काउंट के साथ बैंक और लॉन्च ऑफर शामिल होंगे। इसका मतलब है कि इस स्मार्टफोन का लिस्टेड प्राइस कुछ अधिक हो सकता है। Redmi के A4 5G में प्रोसेसर के तौर पर 4 nm Snapdragon 4s Gen 2 की पुष्टि हुई है। इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच HD+ IPS LCD स्क्रीन 90 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ हो सकती है। 
 



Source link

Aaftab Hasan

Aaftab Hasan. Owner Of News Daur, Advocate & Journalist Writing Field-Technology & Entertainment News etc. contact- aaftabhasan@newsdaur.com

Leave a comment