MahaKumbh 2025 : महाकुंभ की राह आसान बनाएगा ‘मेला’ ऐप, Playstore पर आया, जानें प्रमुख खूबियां

By Aaftab Hasan

Published on:


उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 12 साल बाद महाकुंभ 2025 लगने वाला है। इंटरनेट पर लोग महाकुंभ 2025 की तारीखों को अलग-अलग की-वर्ड्स के साथ सर्च कर रहे हैं। लेकिन ज्‍यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है। महाकुंभ 2025 का ऑफ‍िशियल ऐप प्‍ले स्‍टोर पर आ गया है। इसका नाम है- ‘महाकुंभ मेला 2025’। ऐप पर लोगों को न सिर्फ महाकुंभ के बारे में जानकारियां मिलेंगी, बल्कि महाकुंभ और कुंभ पर लिखी गई किताबों, ब्लॉग्स को भी पढ़ा जा सकेगा। 

मेला प्राधिकरण ने ऐप को लाइव कर दिया है। इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। इस बार महाकुंभ मेला के लिए पूरे प्रयागराज में तैयारियां हो रही हैं और लोग ज्‍यादा से ज्‍यादा महाकुंभ के बारे में जान पाएं, इसके लिए ‘महाकुंभ मेला 2025 ऐप’ को लाइव कर दिया गया है।

ऐप में कई सारे सेक्‍शन हैं। ब्लॉग्स का भी सेक्शन है, जिसमें आईआईएम समेत कई बड़े संस्थानों की महाकुंभ को लेकर की गई रिपोर्ट भी शामिल की गई है। महाकुंभ के ब्लॉग सेक्शन में यूपी टूरिज्म की ‘एक्सप्लोर प्रयागराज’ को भी जगह मिली है। इसके अलावा पेंट माय सिटी, स्वच्छ कुंभ, प्रयागराज स्मार्ट सिटी, स्मार्ट फ्यूचर और द मैग्नीफिसेंस ऑफ कुंभ जैसी स्टडी रिपोर्ट भी इस ऐप में हैं। 
 

Mela App First Look 

गैजेट्स360 हिंदी ने इस ऐप को सरसरी निगाह से देखा। हमें यह थोड़ा शुरुआती फेज में लगा। ऐसा लगता है कि आने वाले टाइम में इसे और अपडेट किया जाएगा। ऐप खोलते ही कुंभ मेला की तारीख सामने आ जाती है। एक टाइमर सेट है, जो बताता है कि कुंभ शुरू होने में कितने दिन बाकी हैं। यह ऐप बताता है कि अगर आप कुंभ में आ रहे हैं तो किन बातों का खयाल रखें। प्रयागराज कैसे पहुंचे, यह FAQ में पढ़ा जा सकता है। ऐप को दो भाषाओं हिंदी और अंग्रेजी में तैयार किया गया है।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link

Aaftab Hasan

Aaftab Hasan. Owner Of News Daur, Advocate & Journalist Writing Field-Technology & Entertainment News etc. contact- aaftabhasan@newsdaur.com

Leave a comment