Bollywood Wrap Up | Ayushmann Khurrana के साथ जमेगी Rashmika Mandanna की जोड़ी, फिल्म Thama को मेकर्स ने किया अनाउंस

By Aaftab Hasan

Published on:


सलमान खान कथित मौत की धमकियों को अपने काम के शेड्यूल में बाधा नहीं बनने दे रहे हैं। अपनी सुरक्षा को लेकर बढ़ती चिंताओं के बीच, अभिनेता 7 दिसंबर को दुबई में दबंग द टूर – रीलोडेड के हिस्से के रूप में परफॉर्म करने के लिए मंच पर उतरेंगे। साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) अब बॉलीवुड में पैर जमा रही है. एक तरफ जहां रश्मिका एक्टर सलमान खान के साथ फिल्म ‘सिकंदर’ में रोमांस करेंगी तो वहीं अब उनकी अपकमिंग फिल्म का अनाउंसमेंट हुआ है. दरअसल ‘स्त्री 2’ के मेकर्स ने अब नई फिल्म ‘थामा’ (Thama) का अनाउंसमेंट किया है

…………………………………………………………………………………………………………….

बाबा सिद्दीकी की मौत के बाद से ही सलमान खान को लगातार धमकियां मिली 

इसी बीच पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया है

2 करोड़ की फिरौती मांगने वाले पर पुलिस ने कसा शिकंजा

पुलिस ने मुंबई के बांद्रा से इस शख्स को धर दबोचा है

इस शख्स का नाम मोहम्मद मुस्तफा बताया जा रहा है 

जिसने सलमान खान को व्हाट्स एप पर धमकी दी थी

…………………………………………………………………………………………………………….

एडवांस बुकिंग के मामले में ‘सिंघम अगेन’ और ‘भूल भुलैया 3’ 

यह दोनों ही फिल्में एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दे रही हैं

भूल भुलैया 3 ओपनिंग डे पर 4552 शोज के साथ शुरू हो रही है

फिल्म ने अब तक 1.69 करोड़ रुपये कमा लिए हैं

एडवांस बुकिंग में अब तक 63,317 टिकटों की बिक्री कर दी है 

फिल्म ‘सिंघम अगेन’ 4041 शोज के साथ शुरू हो रही है

फिल्म ने अब तक केवल 25,638 टिकट ही बेचे हैं

‘सिंघम अगेन’ ने एडवांस बुकिंग में 75.36 लाख रुपये की कमाई की है

…………………………………………………………………………………………………………….

Ayushmann Khurrana के साथ जमेगी Rashmika Mandanna की जोड़ी

Stree 2 के मेकर्स ने अनाउंस की नई फिल्म Thama

रश्मिका मंदाना के साथ आयुष्मान खुराना लीड रोल में नजर आएंगे

मोशन पोस्टर शेयर करते हुए ‘थामा’ की रिलीज डेट भी अनाउंस की है

यह एक खूनी लव स्टोरी है, जिसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी और 

एक्टर परेश रावल भी मुख्य भूमिक निभाएंगे

…………………………………………………………………………………………………………….



Source link

Aaftab Hasan

Aaftab Hasan. Owner Of News Daur, Advocate & Journalist Writing Field-Technology & Entertainment News etc. contact- aaftabhasan@newsdaur.com

Leave a comment