Samsung का सबसे अफोर्डेबल फोल्डेबल स्मार्टफोन हो सकता है Galaxy Z Flip FE

By Aaftab Hasan

Published on:


दक्षिण कोरिया की स्मार्टफोन मेकर Samsung अपने Galaxy Z Flip स्मार्टफोन का एक अफोर्डेबल वेरिएंट लॉन्च कर सकती है। यह Galaxy Z Flip FE हो सकता है। हाल ही में कंपनी ने Galaxy Z Fold 6 का Special Edition मॉडल पेश किया था। इसका प्राइस इस स्मार्टफोन के स्टैंडर्ड वेरिएंट से अधिक था। 

Galaxy Z Flip FE में स्पेसिफिकेशंस को कुछ हल्का कर प्राइस में कमी की जा सकती है। टिप्सटर @yeux1122 ने दक्षिण कोरिया के ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Naver पर एक पोस्ट में बताया है कि Galaxy Z Flip स्मार्टफोन का एक अफोर्डेबल वेरिएंट लाने की तैयारी की जा रही है। इस स्मार्टफोन को अगले वर्ष लॉन्च किया जा सकता है। यह सैमसंग के आगामी फोल्डेबल स्मार्टफोन्स – Galaxy Z Fold 7 और Galaxy Z Flip 7 के साथ लाया जा सकता है। हाल ही में सैमसंग ने मौजूदा वर्ष की तीसरी तिमाही में नतीजों की घोषणा के दौरान बताया था कि वह कम प्राइस वाले फोल्डेबल प्रोडक्ट्स लाने के तरीकों पर कार्य कर रही है। 

देश में इस वर्ष की तीसरी तिमाही में स्मार्टफोन की शिपमेंट्स वर्ष-दर-वर्ष आधार पर लगभग तीन प्रतिशत बढ़ी हैं। हालांकि, तीसरी तिमाही में स्मार्टफोन्स की वैल्यू में लगभग 12 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। इस मार्केट में लगभग 23 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ सैमसंग का पहला रैंक बरकरार है। मार्केट रिसर्ट फर्म Counterpoint की मंथली स्मार्टफोन ट्रैकर रिपोर्ट के अनुसार, मौजूदा वर्ष की तीसरी तिमाही में स्मार्टफोन्स की वॉल्यूम वर्ष-दर-वर्ष आधार पर लगभग तीन प्रतिशत बढ़ी है। हालांकि, स्मार्टफोन्स की शिपमेंट्स की वैल्यू में लगभग 12 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है और यह एक तिमाही में रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है। 

पिछली तिमाहियों के समान, सैमसग का इस मार्केट में लगभग 23 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ पहला स्थान बरकरार है। कंपनी ने अपने मिड-रेंज और A सीरीज के अफोर्डेबल प्रीमियम स्मार्टफोन्स में Galaxy AI को जोड़ा है। इससे सैमसंग को बिक्री बढ़ाने में सहायता मिली है। स्मार्टफोन मार्केट में iPhone बनाने वाली Apple का 21.6 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ दूसरा स्थान है। देश में फेस्टिव सीजन से पहले कंपनी को iPhone 15 और iPhone 16 सीरीज के स्मार्टफोन्स की अधिक डिमांड का फायदा मिला है। चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Vivo लगभग 15.5 प्रतिशत मार्केट शेयर के साथ तीसरे स्थान पर है। 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link

Aaftab Hasan

Aaftab Hasan. Owner Of News Daur, Advocate & Journalist Writing Field-Technology & Entertainment News etc. contact- aaftabhasan@newsdaur.com

Leave a comment