Nubia ने चीन के मैसेजिंग प्लेटफॉर्म Weibo पर Red Magic 10 Pro का टीजर दिया है। इसमें 1.5K रिजॉल्यूशन के साथ फुल स्क्रीन BOE OLED डिस्प्ले होगा। इस स्मार्टफोन सीरीज में प्रोसेसर के तौर पर Qualcomm का Snapdragon 8 Elite दिया जाएगा। यह नई Wukong स्क्रीन वाला पहला स्मार्टफोन होगा। इस स्क्रीन को BOE के साथ मिलकर डिवेलप किया गया है। Red Magic 10 Pro को 13 नवंबर को चीन में लॉन्च किया जाएगा। इन स्मार्टफोन्स के लिए प्री-रिजर्वेशन उपलब्ध है। Red Magic 10 Pro और Red Magic 10 Pro+ में 7,000 mAh की बैटरी 100 W फास्ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ हो सकती है।
Red Magic 9 Pro और Red Magic 9 Pro में प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 8 Gen 3 दिया गया था। इन स्मार्टफोन्स में 24 GB तक का RAM और 1 TB तक की स्टोरेज है। Red Magic 9 Pro और Red Magic 9 Pro+ का फुल HD+ डिस्प्ले 6.9 इंच (1,116 x 2,480 पिक्सल) का है।
देश में की मौजूदा वर्ष की तीसरी तिमाही में स्मार्टफोन की शिपमेंट्स वर्ष-दर-वर्ष आधार पर लगभग तीन प्रतिशत बढ़ी हैं। हालांकि, तीसरी तिमाही में स्मार्टफोन्स की वैल्यू में लगभग 12 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। इस मार्केट में लगभग 23 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ दक्षिण कोरिया की Samsung का पहला स्थान बरकरार है। मार्केट रिसर्ट फर्म Counterpoint की मंथली स्मार्टफोन ट्रैकर रिपोर्ट के अनुसार, तीसरी तिमाही में स्मार्टफोन्स की वॉल्यूम वर्ष-दर-वर्ष आधार पर लगभग तीन प्रतिशत बढ़ी है। हालांकि, स्मार्टफोन्स की शिपमेंट्स की वैल्यू में लगभग 12 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है और यह एक तिमाही में रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है। सैमसग की इस मार्केट में लगभग 23 प्रतिशत हिस्सेदारी है। कंपनी ने अपने मिड-रेंज और A सीरीज के अफोर्डेबल प्रीमियम स्मार्टफोन्स में Galaxy AI को जोड़ा है। इस मार्केट में iPhone बनाने वाली Apple का 21.6 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ दूसरा स्थान है। कंपनी को iPhone 15 और iPhone 16 सीरीज के स्मार्टफोन्स की अधिक डिमांड का फायदा मिला है।