WhatsApp में आ रहा Google का धांसू फीचर! फर्जी फोटो की करें तुरंत पहचान, ऐसे करेगा काम

By Aaftab Hasan

Published on:


WhatsApp अपने यूजर्स के लिए एक ऐसा फीचर लेकर आ रहा है जिससे किसी भी इमेज को क्रॉस चेक किया जा सकेगा। आज के समय फोटो या इमेजिस के साथ छेड़छाड़ बहुत ही आम बात हो गई है। इंटरनेट से किसी भी फोटो को लेकर अब आसानी से छेड़छाड़ की जा सकती है। लेकिन Whatsapp ने अब इसे जांचने का इलाज ढूंढ लिया है। वॉट्सऐप पर अब यूजर प्राप्त हुई फोटो की पड़ताल कर सकेंगे। 

यह नया फीचर बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है और इसे टेस्ट किया जा रहा है। जल्द ही यह फीचर सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध हो जाएगा। WABetaInfo के अनुसार, दरअसल यह रीवर्स इमेज लुकअप की सुविधा देता है। यूजर जान सकेगा कि फोटो आखिर कहां से आई है, इंटरनेट पर जो फोटो मौजूद हैं वो इससे मेल खाती हैं या नहीं। इस तरह से किसी भी तरह की छेड़छाड़ की गई फोटो का पता लगाना बहुत आसान हो जाएगा जिससे यूजर फेक न्यूज से भी बच सकेगा। 

WhatsApp बीटा के Android 2.24.23.13 वर्जन में इस फीचर को जोड़ा गया है। चैट में प्राप्त हुई फोटो को डाउनलोड करने के बाद यूजर के पास यह फीचर उपलब्ध होगा। इस नए फीचर को इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को वॉट्सऐप के लेटेस्ट वर्जन को डाउनलोड करना होगा। तीन डॉट वाले मेन्यु पर टैप करके Search on web > Search पर जाकर इसे इस्तेमाल किया जा सकता है। हालांकि Gadgets 360 स्टाफ मेंबर्स इसे लेटेस्ट वर्जन पर भी टेस्ट नहीं कर सके, क्योंकि उस समय यह उपलब्ध नहीं था। 

यह फीचर Google के रीवर्स इमेज सर्च फंक्शन पर निर्भर करता है। इसलिए WhatsApp यूजर को सुविधा देता है कि वे इसे अपने विवेक से ही इस्तेमाल कर सकें। वहीं, नोट करने वाली बात यह भी है कि वॉट्सऐप जब एक बार इमेज को Google के पास प्रोसेसिंग के लिए भेज देता है तो उसके पास इसका एक्सेस नहीं रह जाता है। यानी कि इमेज का एक्सेस किसी भी रूप में प्लेटफॉर्म अपने पास नहीं रखता है। फिलहाल यह बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही यह सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध हो जाएगा। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें





Source link

Aaftab Hasan

Aaftab Hasan. Owner Of News Daur, Advocate & Journalist Writing Field-Technology & Entertainment News etc. contact- aaftabhasan@newsdaur.com

Leave a comment