मारूति सुजुकी के व्हीकल्स में होगा Snapdragon Elite चिप का इस्तेमाल, Qualcomm से टाई-अप

By Aaftab Hasan

Published on:


देश की सबसे बड़ी कार मेकर Maruti Suzuki के आगामी व्हीकल्स में नए Snapdragon Elite ऑटोमोटिव चिप का इस्तेमाल किया जा सकता है। कंपनी ने इसके लिए Qualcomm के साथ पार्टनरशिप की है। ऐसा बताया जा रहा है कि Snapdragon के नए ऑटोमोटिव चिप से एडवांस्ड सेफ्टी सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और अन्य फीचर्स मिल सकते हैं। 

इससे पहले Qualcomm ने बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनियों Tata Motors और Mahindra & Mahindra के साथ टाई-अप की जानकारी दी थी। पिछले महीने अमेरिका के Hawaii में आयोजित Snapdragon समिट में Qualcomm ने ऑटोमोटिव इंडस्ट्री के लिए दो नए चिपसेट की घोषणा की थी। कंपनी ने Snapdragon Digital Chassis Solution पोर्टफोलियो के हिस्से के तौर पर Snapdragon Cockpit Elite और Snapdragon Ride Elite को पेश किया है। SmartPrix की एक रिपोर्ट के अनुसार, मारूति सुजुकी के व्हीकल्स में इनमें से एक चिप का इस्तेमाल किया जा सकता है। 

Snapdragon Cockpit Elite से एडवांस्ड डिजिटल एक्सपीरिएंस मिल सकता है और Ride Elite चिप ऑटोमोटेड ड्राइविंग क्षमता को सपोर्ट करता है। Qualcomm का कहना है कि ऑटोमोबाइल कंपनियां एक सिंगल चिप में इन दोनों फंक्शंस को जोड़ सकती हैं। इसके लिए इन चिप्स में एक फ्लेक्सिबल आर्किटेक्चर है। Qualcomm ने बताया है कि ये दोनों चिप अगले वर्ष सैंपलिंग के लिए उपलब्ध होंगे। इससे पहले कंपनी ने कहा था नया चिपसेट इंटेल के प्रोसेसर से भी दमदार है। यह iso-पावर पर इंटेल कोर अल्ट्रा 7 सीरीज 2 पीक की तुलना में 162 प्रतिशत तेज CPU परफॉर्मेंस की पेशकश करता है। पिछले कुछ वर्षों में चिप की सप्लाई में कमी से ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री की मैन्युफैक्चरिंग पर असर पड़ा था। हालांकि, इस स्थिति में सुधार हुआ है। 

ये चिप इंफोटेनेमेंट सिस्टम, एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS), ड्राइवर मॉनिटरिंग और व्हीकल्स में लेन और पार्किंग असिस्टेंस जैसे फीचर्स को सपोर्ट कर सकते हैं। इन दोनों चिप में Oryon CPU, Adreno GPU और Hexagon NPU लगाया गया है। इन प्रोसेसर्स के इस्तेमाल से तीन गुना तक तेज CPU और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का परफॉर्मेंस मिल सकता है। ये चिप 40 से अधिक मल्टीमीडिया सेंसर्स को सपोर्ट करते हैं। इनमें 360 डिग्री कवरेज के लिए 20 तक हाई-रिजॉल्यूशन कैमरा शामिल हैं। ये ऑप्टिमाइज्ड इमेजेज के लिए AI से जुड़े टूल्स का इस्तेमाल करते हैं। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link

Aaftab Hasan

Aaftab Hasan. Owner Of News Daur, Advocate & Journalist Writing Field-Technology & Entertainment News etc. contact- aaftabhasan@newsdaur.com

Leave a comment