Red Magic 10 Pro सीरीज में मिलेगा Ice X कूलिंग सिस्टम 

By Aaftab Hasan

Published on:


चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Red Magic की Red Magic 10 Pro सीरीज को अगले सप्ताह लॉन्च किया जाएगा। इसमें Red Magic 10 Pro शामिल Red Magic 10 Pro+ शामिल हो सकते हैं। ये स्मार्टफोन पिछले वर्ष पेश किए गए Red Magic 9 Pro और Red Magic 9 Pro+ की जगह लेंगे। 

Red Magic Gaming Products के जनरल मैनेजर, James Jiang ने चीन के मैसेजिंग प्लेटफॉर्म Weibo पर एक पोस्ट में बताया है कि इस स्मार्टफोन सीरीज में कंपोजिट लिक्विड मेटल का इस्तेमाल करने वाला Ice X कूलिंग सिस्टम दिया जाएगा। Jiang का दावा है कि इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करने वाले ये शुरुआती स्मार्टफोन होंगे। इससे स्मार्टफोन का टेम्परेचर 21 डिग्री तक कम हो सकता है। Red Magic 10 Pro सीरीज में अपग्रेडेड फैन भी दिए जाएंगे। Red Magic 10 Pro में 1.5K रिजॉल्यूशन के साथ फुल स्क्रीन BOE OLED डिस्प्ले होगा। 

इस स्मार्टफोन सीरीज में प्रोसेसर के तौर पर Qualcomm का Snapdragon 8 Elite दिया जाएगा। Red Magic 10 Pro नई Wukong स्क्रीन वाला पहला स्मार्टफोन होगा। इस स्क्रीन को BOE के साथ मिलकर डिवेलप किया गया है। Red Magic 10 Pro को 13 नवंबर को चीन में लॉन्च किया जाएगा। इन स्मार्टफोन्स के लिए प्री-रिजर्वेशन उपलब्ध है। Red Magic 10 Pro और Red Magic 10 Pro+ में 7,000 mAh की बैटरी 100 W फास्ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ हो सकती है। इन स्मार्टफोन्स में प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 8 Elite होगा। 

Red Magic 9 Pro और Red Magic 9 Pro में प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 8 Gen 3 था। इन स्मार्टफोन्स में 24 GB तक का RAM और 1 TB तक की स्टोरेज दी गई है। इस स्मार्टफोन सीरीज में फुल HD+ डिस्प्ले 6.9 इंच (1,116 x 2,480 पिक्सल) का है। देश में की इस वर्ष की तीसरी तिमाही में स्मार्टफोन की शिपमेंट्स वर्ष-दर-वर्ष आधार पर लगभग तीन प्रतिशत बढ़ी हैं। हालांकि, तीसरी तिमाही में स्मार्टफोन्स की वैल्यू में लगभग 12 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। इस मार्केट में लगभग 23 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ दक्षिण कोरिया की Samsung का पहला स्थान बरकरार है। मार्केट रिसर्ट फर्म Counterpoint की मंथली स्मार्टफोन ट्रैकर रिपोर्ट के अनुसार, तीसरी तिमाही में स्मार्टफोन्स की वॉल्यूम में वर्ष-दर-वर्ष आधार पर लगभग तीन प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। 

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link

Aaftab Hasan

Aaftab Hasan. Owner Of News Daur, Advocate & Journalist Writing Field-Technology & Entertainment News etc. contact- aaftabhasan@newsdaur.com

Leave a comment