Motorola के Razr 50s Ultra में हो सकती है वायरलेस चार्जिंग

By Aaftab Hasan

Published on:


बड़ी स्मार्टफोन कंपनियों में शामिल Motorola जल्द ही फोल्डेबल स्मार्टफोन सीरीज Razr 50s को लॉन्च कर सकती है। इसमें Motorola Razr 50s और Razr 50s Ultra शामिल हो सकते हैं। ये स्मार्टफोन्स इस वर्ष पेश किए गए Motorola Razr 50 और Razr 50 Ultra की जगह लेंगे। 

सर्टिफिकेशन साइट Wireless Power Consortium पर  Razr 50s Ultra को देखा गया है। इस स्मार्टफोन का डिजाइन Razr 50 Ultra के समान है। इसमें रेक्टैंगुलर कवर स्क्रीन है जो हिंज तक जाती है। इस फोल्डेबल स्मार्टफोन के दो सर्कुलर रियर कैमरा बाएं कोने पर ऊपर फ्लैश यूनिट के साथ हैं। Razr 50s Ultra को डार्क ग्रे वीगन लेदर फिनिश के साथ देखा गया है। इसमें दाएं कोने पर वॉल्यूम और पावर बटन हैं। इस स्मार्टफोन में फ्लैट डिस्प्ले स्लिम बेजेल्स के साथ है। इसमें नीचे कोने पर USB Type-C पोर्ट और स्पीकर ग्रिल दिए गए हैं। 

Wireless Power Consortium पर यह स्मार्टफोन मॉडल नंबर XT2451-6 के साथ है। यह 15 W वायरलेस Qi चार्जिंग को सपोर्ट कर सकता है। हाल ही में कंपनी ने ThinkPhone 25 को पेश किया था। इस स्मार्टफोन में प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Dimensity 7300 दिया गया है। इसे 8 GB के RAM और 256 GB की स्टोरेज के सिंगल वेरिएंट में उपलब्ध कराया गया है। इस स्मार्टफोन का डिजाइन ThinkPad स्टाइल का है।  इसमें 6.36 इंच की स्क्रीन दी गई है। इसे चुनिंदा इंटरनेशनल मार्केट्स में लाया गया है। इस स्मार्टफोन को Carbon Black कलर में खरीदा जा सकता है। इसकी ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट में 50 मेगापिक्सल का Sony LYT-700C प्राइमरी कैमरा दिया गया है। 

डुअल सिम (नैनो) वाला यह स्मार्टफोन Andorid 14 पर बेस्ड Hello UI पर चलता है। इसमें 6.36 इंच फुल HD+ (1,220 x 2,670 पिक्सल) LTPO AMOLED डिस्प्ले 120 Hz तक के रिफ्रेश रेट और 3,000 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ है। इसके रियर पैनल पर Aramid फाइबर कोटिंग है। इस स्मार्टफोन की स्क्रीन Corning Gorilla Glass प्रोटेक्शन के साथ है। इसमें प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Dimensity 7300 दिया गया है। इस स्मार्टफोन की ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट में 50 मेगापिक्सल का Sony LYT-700C प्राइमरी कैमरा, 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा है। इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा है। 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link

Aaftab Hasan

Aaftab Hasan. Owner Of News Daur, Advocate & Journalist Writing Field-Technology & Entertainment News etc. contact- aaftabhasan@newsdaur.com

Leave a comment