नई दिल्ली. रोजाना बाइक चलाने वालों में से अधिकतर लोग सुबह बाइक स्टार्ट करते समय कुछ ऐसी गलतियां करते हैं, जिनका असर उनके वाहन के इंजन और अन्य पार्ट्स पर पड़ता है. ये छोटी-मोटी गलतियां न केवल बाइक के परफॉर्मेंस को कम कर सकती हैं, बल्कि माइलेज में भी कमी ला सकती हैं.
अगर आप चाहते हैं कि आपकी बाइक का इंजन लंबे समय तक अच्छी तरह चले, तो इन गलतियों से बचना जरूरी है. आइए जानते हैं, सुबह बाइक स्टार्ट करते समय कौन सी 3 बड़ी गलतियां करने से इंजन पर बुरा असर पड़ सकता है.
1. बाइक स्टार्ट करते ही चलाना
अक्सर लोग बाइक स्टार्ट करते ही उसे तुरंत चलाना शुरू कर देते हैं, जो कि इंजन के लिए सही नहीं है. जब बाइक रात भर खड़ी रहती है, तो इंजन ऑयल नीचे बैठ जाता है और इंजन के पार्ट्स में लुब्रिकेशन की कमी हो जाती है. अगर आप स्टार्ट करते ही बाइक चलाने लगते हैं, तो कम लुब्रिकेशन के कारण इंजन के पार्ट्स घिस सकते हैं. ऐसे में बीएस-6 बाइक को स्टार्ट करने के बाद 10 सेकंड तक आइडल मोड में छोड़ना चाहिए, जबकि बीएस-4 बाइक के लिए 15-20 सेकंड का समय देना बेहतर होता है.
2. स्टार्ट करते ही ज्यादा रेस देना
लंबे समय तक खड़ी बाइक में लुब्रिकेशन की कमी हो जाती है, और अगर स्टार्ट करने के तुरंत बाद बाइक को ज्यादा रेस दिया जाए, तो इंजन के पार्ट्स घिस सकते हैं. इससे तेल की खपत बढ़ती है और माइलेज कम होती है. ध्यान रखें कि लंबे समय बाद स्टार्ट करने पर बाइक को ज्यादा रेस नहीं देना चाहिए. सिर्फ उतनी ही रेस दें जिससे बाइक बंद न हो, या बिना रेस के ही इंजन को गर्म होने दें.
3. स्टार्ट के बाद बाइक को तेज रफ्तार में भगाना
बाइक को स्टार्ट करने के बाद तुरंत हाई आरपीएम पर चलाना इंजन के लिए सही नहीं है. सुबह या लंबे समय के बाद बाइक स्टार्ट करने पर उसकी स्पीड को कुछ देर के लिए 25-30 किमी/घंटा तक सीमित रखना चाहिए. ऐसा करने से इंजन के अंदर के पार्ट्स अच्छी तरह से लुब्रिकेट हो जाते हैं और घिसाव का खतरा कम हो जाता है. 15-20 सेकंड के बाद स्पीड को धीरे-धीरे बढ़ा सकते हैं.
बाइक की इन छोटी-छोटी देखभाल की आदतों से आप इसके इंजन की उम्र को बढ़ा सकते हैं और लंबे समय तक बेहतरीन परफॉर्मेंस का आनंद ले सकते हैं.
FIRST PUBLISHED : November 10, 2024, 15:43 IST