My Military Valentine फेम साउथ कोरियन एक्टर Song Jae-Rim की मौत, अपार्टमेंट में मिली लाश

By Aaftab Hasan

Published on:


साउथ कोरियन शो और एक्टर्स के फैंस के लिए दुखद खबर है। मशहूर एक्टर सॉन्ग जे-रिम का निधन हो गया है, जिसके बाद टीवी, फिल्म और म्यूजिक इंडस्ट्री सदमे में है। 15 साल से एक्टिंग की दुनिया में नाम कमा रहे पॉपुलर एक्टर सॉन्ग जे-रिम का 39 साल की उम्र में निधन हो गया। जे-रिम का शव घर से ही बरामद हुआ है और पुलिस ने भी मौत की पुष्टि कर दी है। उनके फैंस और इंडस्ट्री इस सदमे में डूबी हुई है।
 

इसे भी पढ़ें: खत्म नहीं हो रही हैं Kangana Ranaut की मुसीबतें, अब इस वजह से आगरा कोर्ट से मिला एक और कानूनी नोटिस

अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए एक्टर
12 नवंबर को सॉन्ग जे-रिम सियोल के सेओंग डोंग जिले में अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए। बताया जा रहा है कि पुलिस को घटनास्थल पर दो पन्नों का एक पत्र भी मिला है। हालांकि, अभी तक इस पत्र की पुष्टि नहीं हुई है और न ही एक्टर की मौत की असली वजह सामने आई है। लेकिन ऑनलाइन उड़ रही इन अफवाहों के बाद अब ऐसा लगने लगा है कि एक्टर ने आत्महत्या कर ली है। हालांकि, सॉन्ग जे-रिम की मौत की सही वजह अभी तक सामने नहीं आई है।
 

इसे भी पढ़ें: Bollywood Wrap Up | Rupali Ganguly के मानहानि का मुकदमा ठोकते ही बौखलाई सौतेली बेटी Esha Varma, कंगना रनौत की बढ़ी मुश्किलें

घटनास्थल पर दो पन्नों का एक नोट मिला
साथ ही, पुलिस ने कहा है कि उन्हें किसी तरह की गड़बड़ी के संकेत नहीं मिले हैं और फिलहाल एक्टर की मौत की जांच की जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सॉन्ग जे-रिम का अंतिम संस्कार 14 नवंबर को दोपहर 12 बजे होगा। आपको बता दें कि सॉन्ग ने साल 2009 में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। साल 2012 में ‘द मून एम्ब्रेसिंग द सन’ से वे काफी मशहूर हुए थे। हाल ही में वे ‘माई मिलिट्री वैलेंटाइन’ में नजर आए थे।

फैंस सदमे में
सॉन्ग जे-रिम को ‘टू वीक्स’, ‘अनकाइंड लेडीज’ और ‘क्वीन वू’ के लिए भी जाना जाता था। उन्होंने इतने बेहतरीन शो, फिल्में और वेब सीरीज दी हैं कि अब एक्टर की मौत की खबर पढ़कर फैंस का दिल टूट गया है। किसी को यकीन नहीं हो रहा है कि महज 39 साल के सॉन्ग जे-रिम अब इस दुनिया में नहीं रहे। बहरहाल, अब देखना यह है कि पुलिस जल्द ही इस बात का खुलासा करेगी कि यह आत्महत्या थी या कोई और कारण था।



Source link

Aaftab Hasan

Aaftab Hasan. Owner Of News Daur, Advocate & Journalist Writing Field-Technology & Entertainment News etc. contact- aaftabhasan@newsdaur.com

Leave a comment