WhatsApp ने ‘कस्टम लिस्ट्स’ नाम से लॉन्च किया नया फीचर, चैट करने में होगी आसानी

By Aaftab Hasan

Published on:


प्रतिरूप फोटो

Creative Commons

Kusum । Nov 14 2024 6:55PM

मेटा कंपनी के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने नए कस्टम लिस्ट्स फीचर की घोषणा की है। इस फीचर की मदद से व्हॉट्सऐप यूजर्स अपने फेवरेट कॉन्ट्रैक्ट्स और ग्रुप्स को अलग-अलग कैटगरी में अरेंज कर सकेंगे और फिर बेहद आसानी से अपने करीबियों से चैट कर सकेंगे।

दुनिया के सबसे पॉपुलर इंस्टेंट मैसेजिंग प्लैटफॉर्म में से एक व्हाट्सऐप में आए दिन यूजर्स की सुविधा और उनकी जरुरतों को देखते हुए नए-नए फीचर जोड़े जाते हैं। जिससे दुनियाभर के दो अरब से ज्यादा यूजर्स को इसका ज्यादा से ज्यादा फायदा मिल सके। वॉट्सऐप ने इसी कोशिश में अपने लाखों यूजर्स के लिए एक नया फीचर पेश किया है। 

व्हॉट्सऐप के मालिकाना हक वाली मेटा कंपनी के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने नए कस्टम लिस्ट्स फीचर की घोषणा की है। इस फीचर की मदद से व्हॉट्सऐप यूजर्स अपने फेवरेट कॉन्ट्रैक्ट्स और ग्रुप्स को अलग-अलग कैटगरी में अरेंज कर सकेंगे और फिर बेहद आसानी से अपने करीबियों से चैट कर सकेंगे। ये फीचर धीरे-धीरे एंड्रॉयड और iOS यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा रहा है। 

नए कस्टम लिस्ट्स फीचर का फायदा उठाने के लिए सबसे पहले व्हाट्सऐप को अपडेट करना होगा। इसके बाद चैट टैब पर जाना होगा। यहां चैट लिस्ट में जाने के बाद आपको + आइकल पर क्लिक करना होगा। कस्टम लिस्ट फीचर की मदद से आप यूजर की पर्सनालइज लिस्ट बना सकते हैं। फेवरेट पीपुल और ग्रुप की भी लिस्ट अलग से क्रिएट की जा सकती है। 

वहीं इस कस्टम लिस्ट ऐसे यूजर्स के लिए काफी अच्छा विकल्प होने वाली है जो फेवरेट चैट लिस्ट बनाने पर विचार कर रहे हैं। इस विकल्प की मदद से यूजर्स कैटगरी के हिसाब से लिस्ट बना सकते हैं। इसमें फैमिली, फ्रैंड्स और वर्क कलीग या पड़ोसियों की लिस्ट अलग से बना सकते हैं। इस फीचर की मदद से आप चैट एक्सेसिबिलिटी में फिल्टर भी लगा सकते हैं। 





Source link

Aaftab Hasan

Aaftab Hasan. Owner Of News Daur, Advocate & Journalist Writing Field-Technology & Entertainment News etc. contact- aaftabhasan@newsdaur.com

Leave a comment