नई दिल्ली. अक्टूबर 2024 का महीना भारतीय टू-व्हीलर बाजार के लिए शानदार साबित हुआ. फेस्टिवल सीजन के दौरान टू-व्हीलर ब्रांड्स ने रेकॉर्डतोड़ बिक्री दर्ज की, जिसमें सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एसएमआईपीएल) ने अपनी अब तक की सबसे बड़ी मासिक बिक्री का नया कीर्तिमान बनाया. कंपनी ने बीते महीने कुल 1,20,055 यूनिट्स टू-व्हीलर्स बेचे, जो उनके इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है.
सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने अक्टूबर 2024 में घरेलू बाजार में कुल 1,04,940 मोटरसाइकिल और स्कूटर बेचे. यह अक्टूबर 2023 के मुकाबले 24% की सालाना वृद्धि है, जब 84,302 यूनिट्स बेची गई थीं. कंपनी ने घरेलू बाजार में इस शानदार प्रदर्शन के दम पर कुल बिक्री में 19% की सालाना वृद्धि दर्ज की. हालांकि, मेड इन इंडिया टू-व्हीलर्स के निर्यात में गिरावट देखने को मिली. बीते महीने सुजुकी ने 15,115 यूनिट्स एक्सपोर्ट कीं, जो पिछले साल के मुकाबले कम रही.
एमडी का बयान- “हमारे लिए गर्व का पल”
सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया के प्रबंध निदेशक केनिची उमेडा ने बिक्री के इस ऐतिहासिक प्रदर्शन पर खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा, “इस उपलब्धि को हासिल करना हमारे लिए गर्व की बात है. यह हमारे ग्राहकों के भरोसे और हमारी टीम की कड़ी मेहनत का नतीजा है. सुजुकी मोटरसाइकिल्स और स्कूटर्स को भारतीय बाजार में लगातार पसंद किया जा रहा है, जो हमें और बेहतर करने के लिए प्रेरित करता है.”
बड़ी बाइक्स सेगमेंट में GSX-8R की एंट्री
सुजुकी ने बीते महीने बड़ी बाइक्स के सेगमेंट में अपनी नई मोटरसाइकिल जीएसएक्स-8आर लॉन्च की. यह बाइक शानदार परफॉर्मेंस, राइडर-फ्रेंडली कंट्रोल और एडवांस फीचर्स का बेहतरीन कॉम्बिनेशन है. यह बाइक तीन कलर ऑप्शन- मेटालिक मैट स्वॉर्ड सिल्वर, मेटालिक ट्राइटन ब्लू और मेटालिक मैट ब्लैक में उपलब्ध है.
हर सेगमेंट में मजबूत पकड़
सुजुकी भारतीय बाजार में 125cc सेगमेंट के स्कूटर्स से लेकर 150cc और उससे अधिक पावरफुल बाइक्स तक बेच रही है. कंपनी की उत्पाद रेंज भारतीय ग्राहकों की जरूरतों और पसंद को ध्यान में रखते हुए तैयार की गई है.
फेस्टिवल सीजन में रिकॉर्डतोड़ बिक्री के बाद, सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया आने वाले महीनों में अपनी इस सफलता को बनाए रखने के लिए तैयार है. नए प्रोडक्ट्स और बेहतर कस्टमर सर्विस के साथ कंपनी बाजार में अपनी पकड़ और मजबूत करने का प्रयास कर रही है.
FIRST PUBLISHED : November 15, 2024, 16:48 IST