विदेशी धरती पर दिखेगा देसी EV का दम, इस कंपनी ने फिलीपींस में शुरू किया इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर का एक्सपोर्ट

By Kashif Hasan

Published on:


नई दिल्ली. इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली भारतीय कंपनी वार्डविजार्ड इनोवेशन्स एंड मोबिलिटी ने अंतरराष्ट्रीय बाजार में कदम रखते हुए अपने इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर का निर्यात शुरू कर दिया है. कंपनी को यह ऑर्डर बेलुआ इंटरनेशनल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन से मिला था.

इसके तहत वार्डविजार्ड ने अपने कस्टमाइज्ड ई-ट्राइक (ड्राइवर प्लस 10 सीट) को फिलीपींस भेजा है. यह वाहन कंपनी के लोकप्रिय ब्रांड जॉय ई-बाइक और जॉय ई-रिक के तहत तैयार किया गया है.

1.29 बिलियन डॉलर का मिला ऑर्डर
वार्डविजार्ड को बेलुआ इंटरनेशनल से 1.29 बिलियन डॉलर का ऑर्डर मिला था. इसके तहत कंपनी ने फिलीपींस में सार्वजनिक परिवहन की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए यह विशेष ई-ट्राइक डिजाइन किया है. इस वाहन को फिलीपींस सरकार के सार्वजनिक परिवहन आधुनिकीकरण कार्यक्रम के तहत विकसित किया गया है, जिसका उद्देश्य पुराने वाहनों को पर्यावरण-अनुकूल इलेक्ट्रिक वाहनों से बदलना है.

फिलीपींस में सार्वजनिक परिवहन के लिए कदम
फिलीपींस के सार्वजनिक परिवहन में सुधार के उद्देश्य से यह ई-ट्राइक फिलहाल परीक्षण के लिए भेजा गया है. इसके अलावा, वार्डविजर्ड फरवरी 2025 में अपने अन्य इलेक्ट्रिक वाहनों की खेप भी जांच के लिए फिलीपींस भेजेगी. यह जांच स्थानीय बाजार की जरूरतों और वाहनों की उपयुक्तता सुनिश्चित करने के लिए की जाएगी.

फिलीपींस सरकार के पब्लिक यूटिलिटी व्हीकल मॉडर्नाइजेशन प्रोग्राम के तहत वार्डविजर्ड का यह कदम बेहद महत्वपूर्ण है. इस कार्यक्रम का लक्ष्य पुराने और प्रदूषणकारी वाहनों को हटाकर आधुनिक इलेक्ट्रिक विकल्पों को शामिल करना है.

वार्डविजर्ड का लक्ष्य
कंपनी का लक्ष्य न केवल इलेक्ट्रिक वाहनों का निर्यात बढ़ाना है, बल्कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में भारत को एक मजबूत पहचान दिलाना भी है. यह कदम फिलीपींस में इलेक्ट्रिक वाहनों के विस्तार और पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी निभाने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित हो सकता है.

Tags: Auto News, Electric Vehicles



Source link

Kashif Hasan

Kashif Hasan. Writer and Contributor, 1.5 years Experience. Writing field- Automobiles & Business. etc. contact- kashifhasan@newsdaur.com

Leave a comment