रास्ते में पीछे से आए ये गाड़ी तो तुरंत हो जाएं साइड, वरना कट जाएगा 2.5 लाख का चालान, केरल की इस घटना से लें सीख

By Kashif Hasan

Published on:


नई दिल्ली. सड़क पर आते-जाते आपने अक्सर देखा होगा कि चाहे कितना भी ट्रैफिक हो, अगर लोग एंबुलेंस गुजर रही हो तो लोग रास्ता देते हैं. एंबुलेंस अगर ट्रैफिक में फंस जाए तो किसी मरीज की जान जा सकती है. इसलिए अपने देखा होगा कि चाहे किसी नेता या मंत्री का ही काफिला क्यों न गुजर रहा हो उसे रोक कर एंबुलेंस को जाने का रास्ता दिया जाता है. एंबुलेंस एक जीवन बचाने वाला वाहन है, जिसे रास्ता देने के पीछे मानवीय कारण जुड़ा है. लेकिन यदि कोई इसका रास्ता जानबूझ कर रोके तो उसे सजा देने का भी कानून बनाया गया है.

हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक कार चालक उसके पीछे चल रही एंबुलेंस का रास्ता रोकता हुआ दिख रहा है. यह वीडियो केरल का बताया जा रहा है, जिसके वायरल होने के बाद पुलिस ने कार चालक पर 2.5 लाख रुपये का जुर्माना लगाते हुए ड्राइविंग लाइसेंस भी रद्द कर दिया है. आइए जानते हैं क्या है मामला.

साइरन बजाने पर भी नहीं दिया पास
दरअसल एंबुलेंस में एक मरीज था, जिसे जल्दी अस्पताल पहुंचना था. इस दौरान ड्राइवर ने सायरन और हॉर्न का लगातार इस्तेमाल किया ताकि रास्ता साफ हो सके. इस कार ने पूरे 2 मिनट तक एंबुलेंस का रास्ता रोके रखा. अधिकांश वाहनों ने अपनी गाड़ियां साइड में कर दीं, लेकिन ये कार एंबुलेंस को आगे नहीं जाने दे रही थी. यह पूरा वाकया किसी ने एंबुलेंस से ही रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जिसके बाद मामला तेजी से वायरल हो गया.





Source link

Kashif Hasan

Kashif Hasan. Writer and Contributor, 1.5 years Experience. Writing field- Automobiles & Business. etc. contact- kashifhasan@newsdaur.com

Leave a comment