Xiaomi की यह मैग्नेटिक लाइट आपके पास आते ही हो जाती है ऑन, स्विच का झंझट खत्म!

By Aaftab Hasan

Published on:


Xiaomi का नया मोशन सेंसर नाइट लाइट 2 एक स्मार्ट और एनर्जी एफिशिएंट लाइटिंग सॉल्यूशन है, जिसे अब ग्लोबल मार्केट में बेचा जा रहा है। यह मैग्नेटिक लाइट है, जो अलमारी या डोर के आसपास लगाने के लिए अच्छा ऑप्शन है। यह मोशन डिटेक्शन के साथ आता है, जिसका मतलब है कि इसके पास आने पर यह अपने आप ऑन हो जाता है। क्योंकि यह नाइट लाइट है, इसके ब्राइटनेस लेवल को भी एडजस्ट किया जा सकता है। यह 360 डिग्री रोटेशनल बॉडी के साथ आता है।

Xiaomi Motion Sensor Night Light 2 की ग्लोबल मार्केट में कीमत 15.99 डॉलर (करीब 1,350 रुपये) रखी गई है। गिज्मोचाइना के अनुसार, इसे गीकविल्स स्टोर के जरिए खरीदा जा सकता है। भारत में इसकी उपलब्धता को लेकर शाओमी ने अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है।

Xiaomi मोशन सेंसर नाइट लाइट 2 की खासियत इसका मिनिमिलिस्ट डिजाइन है। किसी भी सरफेस पर इसका मैग्नेटिक होल्डर लगाकर उस होल्डर में इसे फिट किया जा सकता है। इसे केवल होल्डर के पास ले जाना होता है और लाइट होल्डर से अपने आप चिपक जाती है। नाइट लाइट होने के नाते इसमें सॉफ्ट लाइट इल्यूमिनेशन मिलता है। ब्राइटनेस को भी अलग-अलग लेवल पर एडजस्ट किया जा सकता है।

लैंप बॉडी 360° रोटेशन प्रदान करती है, जिससे लाइट को अपनी इच्छानुसार किसी भी कोण पर एडजस्ट किया जा सकता है। दीवार पर लगाने के साथ-साथ इसे किसी फ्लैट सरफेस पर रखा भी जा सकता है। जरूरत पड़ने पर इसे अपने हाथ में पकड़ कर कहीं भी ले जाया जा सकता है। मोशन डिटेक्शन फीचर के चलते इसके पास जाने पर यह अपने आप ऑन हो जाता है और मोशन डिटेक्ट न होने पर बंद हो जाता है।

Xiaomi Motion Sensor Night Light 2 में ब्राइटनेस एडजस्ट करने के दो लेवल मिलते हैं। लो ब्राइटनेस लेवल रात के समय काम आता है और हाई ब्राइटनेस लेवल को अलमारी या बाथरूम आदि जैसी जगहों पर इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें 2800K वार्म लाइट कलर टेंप्रेचर भी मिलता है।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link

Aaftab Hasan

Aaftab Hasan. Owner Of News Daur, Advocate & Journalist Writing Field-Technology & Entertainment News etc. contact- aaftabhasan@newsdaur.com

Leave a comment