मारुति की 3 कारों से ग्राहकों का मोह भंग! 7-सीटर गाड़ी पर लोगों ने खूब लुटाया प्यार, जानें कैसी रही टाॅप-5 कारों की बिक्री

By Kashif Hasan

Published on:


नई दिल्ली. भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में दशकों से राज करने वाली मारुति सुजुकी को अक्टूबर 2024 में मिली-जुली प्रतिक्रिया का सामना करना पड़ा. देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी ने इस महीने 1,59,591 यूनिट्स की घरेलू बिक्री की, जो पिछले साल अक्टूबर 2023 में बेची गई 1,68,407 यूनिट्स की तुलना में 5% कम है. हालांकि, सितंबर 2024 के मुकाबले बिक्री में 10% की वृद्धि दर्ज की गई, जो मुख्यतः फेस्टिव सीजन की वजह से संभव हो पाया.

हालांकि, मारुति के कुछ माॅडलों की बिक्री लगातार स्थिर बनी हुई है. इसकी वजह नए माॅडलों का लाॅन्च तो है ही, साथ ही कंपनी ने इन कारों को काफी समय से अपडेट नहीं किया है, जिसके चलते ग्राहकों का इनसे मोह भंग हो रहा है. आइए जानते हैं मारुति की कुछ सबसे ज्यादा और सबसे कम बिकने वाली कारों के बारे में.

ये 3 माॅडल बने सिर दर्द
बात करें कंपनी की सबसे कम बिकने वाली कारों के बारे में, तो इस लिस्ट में सबसे कम बिकने वाली कार कंपनी की प्रीमियम सेडान सियाज (Ciaz) है, जो अक्टूबर 2024 में केवल 659 यूनिट्स ही बिकी है. इसके अलावा, जिम्नी और एक्सएल6 भी कंपनी की सबसे कम बिकने वाली कारें रही हैं, जिनकी क्रमश: 1,211 और 3,285 यूनिट्स की बिक्री हुई है. मारुति की प्रीमियम एमपीवी इन्विक्टो (Invicto) की बिक्री में 38% की गिरावट आई और इस मॉडल की मात्र 296 यूनिट्स बिकीं.

लोगों पर छाया इस 7-सीटर का खुमार
एक तरफ मारुति की कुछ पुराने माॅडल्स का प्रदर्शन लगातार स्थिर है, तो दूसरी ओर कंपनी की किफायती 7-सीटर अर्टिगा (Ertiga) ने कुछ महीनों के दौरान बेहतर प्रदर्शन किया है. यह कार 18,785 यूनिट्स की बिक्री के साथ भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई. पिछले साल की तुलना में इस मॉडल की बिक्री में 32% का इजाफा देखा गया.

ये रहीं टाॅप-5 कारें
अर्टिगा के अलावा, मारुति की टाॅप-5 कारों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर स्विफ्ट रही जिसकी 17,539 यूनिट्स की बिक्री हुई. ब्रेजा, फ्रॉन्क्स और बलेनो ने क्रमशः तीसरे, चौथे और पांचवें स्थान पर कब्जा जमाया, इनकी बिक्री भी 16,000 यूनिट्स से अधिक रही.

Tags: Auto News, Maruti Suzuki



Source link

Kashif Hasan

Kashif Hasan. Writer and Contributor, 1.5 years Experience. Writing field- Automobiles & Business. etc. contact- kashifhasan@newsdaur.com

Leave a comment