1 लीटर में 70 किलोमीटर… नेपाल घूमने के लिए शानदार है ये बाइक, इंजन और माइलेज दोनों पावरफुल

By Kashif Hasan

Published on:


महराजगंज: उत्तर प्रदेश का महराजगंज जिला एक ग्रामीण परिवेश वाला इलाका है. इसके बावजूद यहां का दैनिक जीवन बेहद तेजी से विकसित हो रहा है. जिले के लगभग ज्यादातर घरों में बाइक देखने को मिलती है. बहुत ही कम घर ऐसे हैं जहां बाइक नहीं है. ये जिला हमारे पड़ोसी देश नेपाल से एक बड़ा सीमा साझा करता है. यहां के बहुत से लोग समय समय पर नेपाल भी घूमने के लिए जाते रहते हैं. नेपाल में ज्यादातर घूमने वाले जगह पहाड़ी क्षेत्र में है. ऐसे में दमदार इंजन और बेहतरीन माइलेज वाली बाइक की जरूरत बढ़ जाती है.

महराजगंज के निचलौल स्थित एक शोरूम के स्टाफ विशाल त्रिपाठी ने लोकल 18 से बातचीत में बताया कि ऐसे लंबे सफर और बढ़िया माइलेज के लिए होंडा एसपी 125 एक बेहतरीन बाइक है. यह बाइक 125 सीसी के पावरफुल इंजन के साथ आती है, जो अन्य बाइकों की तुलना में बेहतर फीचर्स और परफॉर्मेंस देती है. विशाल ने बताया कि यह बाइक 70 किलोमीटर प्रति लीटर से भी अधिक का माइलेज देती है, जो इसे लंबी यात्राओं और नियमित इस्तेमाल के लिए आदर्श बनाती है. माइलेज की यह विशेषता इसे ग्राहकों के बीच बेहद लोकप्रिय बना रही है.

आधुनिक सुविधाओं से लैस है ये बाइक
विशाल त्रिपाठी ने बताया कि इस बाइक में जापानी इंजन का उपयोग किया गया है और वहीं इसे आधुनिक फीचर्स से लैस किया गया है. इसको और भी आकर्षक बनाने के लिए इसमें डिजिटल मीटर का इस्तेमाल किया गया है. डिजिटल मीटर के स्क्रीन पर गियर, स्पीड और समय के साथ साथ जरूरी सूचनाएं दिखाई देती हैं, जो इसके राइडिंग को और भी ज्यादा कंफर्टेबल बना देता है. ऐसे में यह बाइक कम खर्चीला होने के साथ ही बेहद अच्छा लगता है जो यहां के मिडिल क्लास फैमिली के लिए भी काफी अच्छा है.

FIRST PUBLISHED : November 19, 2024, 11:58 IST



Source link

Kashif Hasan

Kashif Hasan. Writer and Contributor, 1.5 years Experience. Writing field- Automobiles & Business. etc. contact- kashifhasan@newsdaur.com

Leave a comment