नई दिल्ली. महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra Ltd) ने अपनी नई इलेक्ट्रिक एसयूवी ‘BE 6e’ का नाम बदलकर ‘BE 6’ रखने का फैसला किया है. महिंद्रा ने कहा है कि वह इलेक्ट्रिक एसयूवी के नाम को लेकर इंडिगो एयरलाइंस की पैरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन के खिलाफ कानूनी लड़ाई जारी रखेगी. इंटरग्लोब का दावा है कि ‘6E’ उसके एयरलाइन का डिजाइन ट्रेडमार्क है और यह पिछले 18 वर्षों से उसकी पहचान का हिस्सा रहा है.
महिंद्रा ने एक बयान में कहा है कि उनका ब्रांड नाम ‘BE 6e’ है, केवल ‘6e’ नहीं, जो कि इंडिगो के ट्रेडमार्क से पूरी तरह अलग है. कार निर्माता ने यह भी कहा कि उनका उत्पाद और डिजाइन एयरलाइन सेक्टर से बिल्कुल अलग है और इसके चलते किसी तरह के भ्रम की संभावना नहीं है. महिंद्रा ने जोर देकर कहा कि उन्होंने जो ट्रेडमार्क एप्लिकेशन दिया है, वह पूरी तरह से अलग उद्योग और प्रोडक्ट के लिए है.
मामला कहां से शुरू हुआ?
3 दिसंबर 2024 को इंटरग्लोब एविएशन ने दिल्ली हाई कोर्ट में महिंद्रा के खिलाफ केस दायर किया. उनका दावा है कि महिंद्रा की नई इलेक्ट्रिक एसयूवी BE 6e नाम का उपयोग उनके ट्रेडमार्क ‘6e’ का उल्लंघन है. एयरलाइन ने दावा किया कि ‘6E’ पिछले 18 वर्षों से उसकी पहचान का अभिन्न हिस्सा है. यह एक रजिस्टर्ड ट्रेडमार्क है, जिसे व्यापक वैश्विक मान्यता प्राप्त है. यह मामला 9 दिसंबर को अदालत में सुनवाई के लिए जाएगा.
इंटरग्लोब ने कहा, “किसी भी रूप में ‘6E’ का अनधिकृत उपयोग हमारे ब्रांड की प्रतिष्ठा और पहचान का उल्लंघन है. हम अपनी बौद्धिक संपदा और ब्रांड को सुरक्षित रखने के लिए हर संभव कदम उठाएंगे.”
इंडिगो भी ट्रेडमार्क विवाद में उलझी
गौरतलब है कि इंडिगो खुद एक ट्रेडमार्क विवाद का सामना कर चुकी है. टाटा मोटर्स ने इंडिगो नाम के इस्तेमाल पर आपत्ति जताई थी. टाटा ने 2002 में अपनी सेडान कार का नाम ‘इंडिगो’ रखा था, जबकि इंटरग्लोब एविएशन ने 2006 में अपनी पहली फ्लाइट इंडिगो के नाम से शुरू की थी.
महिंद्रा का रुख
महिंद्रा ने इस विवाद पर खेद जताते हुए कहा कि दो बड़ी भारतीय कंपनियों को ऐसे अनावश्यक विवाद में नहीं उलझना चाहिए. महिंद्रा ने कहा कि हमने अपने उत्पाद का नाम बदलकर ‘BE 6’ रखने का फैसला लिया है ताकि विवाद को खत्म किया जा सके और आगे की ओर बढ़ा जा सके.”
महिंद्रा की नई इलेक्ट्रिक एसयूवी है BE 6e
महिंद्रा ने अपनी पहली “इलेक्ट्रिक ओरिजिन” एसयूवी ‘BE 6e’ और ‘XEV 9e’ को 26 नवंबर 2024 को लॉन्च किया था. इससे ठीक एक दिन पहले, यानी 25 नवंबर को, ट्रेडमार्क रजिस्ट्रार ने ‘BE 6e’ नाम को पंजीकरण के लिए स्वीकार कर लिया था. अगर यह नाम पंजीकृत हो जाता है, तो महिंद्रा को ‘BE 6e’ नाम का उपयोग करने का अधिकार मिलेगा.
महिंद्रा ने उम्मीद जताई है कि यह विवाद जल्द खत्म होगा और भारतीय कंपनियां एक-दूसरे की प्रगति को प्रोत्साहित करेंगी.
Tags: Auto News, Mahindra and mahindra
FIRST PUBLISHED : December 8, 2024, 15:44 IST