राज कपूर की जन्मशती पर कपूर परिवार और बॉलीवुड हस्तियों ने मिलकर मनाया जश्न

By Aaftab Hasan

Published on:


अभिनेता रणधीर कपूर, करीना कपूर और रणबीर कपूर सहित राज कपूर के बच्चों और नाती-नातिन ने शुक्रवार को एक कार्यक्रम में हिंदी सिनेमा के ‘शोमैन’ कहे जाने वाले दिग्गज अभिनेता और फिल्म निर्माता राज कपूर की जन्मशती के मौके पर जश्न मनाया। इस कार्यक्रम में फिल्म जगत की रेखा और संजय लीला भंसाली जैसी दिग्गज हस्तियां शामिल हुईं।

दिग्गज अभिनेता और फिल्म निर्माता राज कपूर की 100वीं जयंती से एक दिन पहले उनकी पांच प्रतिष्ठित फिल्मों ‘आवारा’, ‘श्री 420’, ‘संगम’, ‘मेरा नाम जोकर’ और ‘बॉबी’ को उपनगर के कई मल्टीप्लेक्स पर दिखाया गया।

राज कपूर की जन्मशती के मौके पर तीन दिवसीय महोत्सव का आयोजन किया गया है, जिसमें कई प्रतिष्ठित फिल्मों को दिखाया जाएगा। इस फिल्म महोत्सव में राज कपूर की 10 फिल्म दिखाई जाएंगी जिनमें ‘आग’, ‘बरसात’, ‘आवारा’, ‘देश में गंगा बहती है’, ‘संगम’, ‘मेरा नाम जोकर’, ‘बॉबी’ और ‘राम तेरी गंगा मैली’ शामिल हैं। ये फिल्म 40 शहरों के चुनिंदा पीवीआर आईनॉक्स थिएटरों में दिखाई जाएंगी।



Source link

Aaftab Hasan

Aaftab Hasan. Owner Of News Daur, Advocate & Journalist Writing Field-Technology & Entertainment News etc. contact- aaftabhasan@newsdaur.com

Leave a comment