गया. बाइक लवर के लिए खुशखबरी है कि गया जिले में रिवॉल्ट कंपनी की एक नई ई-बाइक लॉन्च की गई है. सबसे बड़ी बात यह है कि इस ई-बाइक के खरीद पर केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा सब्सिडी भी दी जा रही है. रिवॉल्ट आर वी 1 मॉडल की यह ई-बाइक गया के युवाओं को खूब भा रही है. एक बार चार्ज करने के बाद यह ई-बाइक 150-160 किमी का माइलेज दे रही है. गया में इसका एकमात्र शोरूम मानपुर में रामबाग के पास है और हर महीने शोरूम से इस मॉडल की 15-20 बाइक की बिक्री हो रही है.
गाड़ी की खासियत की बात करें तो यह गाड़ी इको फ्रेंडली है और बैठे-बैठे रिवर्स गेयर के माध्यम से गाड़ी को बैक कर सकते हैं. इस गाड़ी की स्पीड 70 किमी प्रति घंटा है. चार्जर कैरी करने के लिए बाक्स दिया गया है. गाड़ी में डिजिटल मीटर लगा है जिसमें स्पीड के साथ बैटरी बैक अप, तापमान, घड़ी आदि दिया गया है जो पूरी तरह कम्प्यूटराइज्ड है. इसकी सीट भी काफी लंबी है और तीन से चार लोग आसानी से बैठ सकते हैं. इस गाड़ी में चार्जिंग के लिए एक सुविधा यह है कि बैटरी निकालकर या गाड़ी के अंदर भी चार्ज कर सकते हैं.
बाइक खरीदने पर सरकार दे रही सब्सिडी
बता दें कि इस कंपनी का गया में एक ही शोरूम है और हर महीने 15-20 बाइक की डिमांड रहती है. गया के हर वर्ग के लोगों को यह ई बाइक खूब पसंद आ रही है. ऑन रोड इस ई बाइक की कीमत 1 लाख 32 हजार रुपये है जिसमें इसकी खरीद पर ग्राहक को केंद्र सरकार से 10 हजार रुपये की सब्सिडी और राज्य सरकार से 7500 रुपये की सब्सिडी दी जाती है. यानि इस बाइक के खरीद पर 17-18 हजार रुपये की सब्सिडी तुरंत मिल जाती है और इसकी कीमत 1 लाख 15 हजार रुपये के करीब पड़ती है.
160 किमी तक देती है माइलेज
शोरूम के मालिक इंद्रजीत कुमार ने बताया कि अन्य ई बाइक या स्कूटी के तुलना में यह ई-बाइक काफी बढ़िया है. 3-4 घंटे में यह गाड़ी फुल चार्ज हो जाती है और 160 किमी तक माइलेज देती है. उन्होंने बताया कि इसकी सर्विस बहुत ही बढ़िया है और कंप्लेन करने पर डेमेज प्रोडक्ट को तुरंत रिप्लेस कर दिया जाता है. इस गाड़ी के खरीद के लिए हर तरह की सुविधा ग्राहको को मिलती है. सब्सिडी के अलावा इएमआई पर भी ई बाइक को खरीद सकते हैं.
FIRST PUBLISHED : December 19, 2024, 12:07 IST