मिर्जापुर के फैन्स इसके तीसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐमेजॉन प्राइम ने दर्शकों की उत्सुकता एक बार फिर से बढ़ा दी है हालांकि कई सवालों के जवाल लोगों के मन में रह गए हैं। सीरीज की डेट अनाउंस नहीं की गई है। साथ ही दिव्येंदु शर्मा का नाम भी कास्ट में नहीं है। कई दर्शक इस बात से नाराज हैं कि इस बार शो में मुन्ना भैया नहीं होंगे। वहीं कुछ को लग रहा है कि मेकर्स सरप्राइज दे सकते हैं। तरह-तरह के कयासों के बीच दिव्येंदु का एक पुराना इंटरव्यू सामने आया है जिसमें वह मिर्जापुर 3 में अपने रोल पर बोले थे।
फैन्स भी परेशान
मिर्जापुर 3 में इस बार गुड्डू और गोलू सिंहासन की लड़ाई एक नए दुश्मन से लड़ेंगे। इस जंग में अब तक मुन्ना भैया का जिक्र नहीं आया। सीजन 2 में मुन्ना की मौत को बाद से दर्शक परेशान थे कि सीजन 3 में वह वापसी करेंगे या नहीं। एमेजॉन प्राइम वीडियो की तरफ से अनाउंसमेंट होने के बाद से दर्शकों की बेचैनी बढ़ गई है। फैन्स का कहना है कि मिर्जापुर मतलब मुन्ना भैया। उनके बिना शो अधूरा है। तीसरे सीजन में दिव्येंदु लौटेंगे या नहीं, यह सवाल पहले भी उठ चुका है। इस पर दिव्येंदु ने जवाब भी दिया था।
नहीं बता सकता क्योंकि…
साल 2022 में दिव्येंदु ने न्यूज 18 से इस विषय पर बातचीत की थी। उनसे पूछा गया कि मिर्जापुर 3 में होंगे या नहीं? दिव्येंदु बोले थे, मैं नहीं बता सकता कि मुन्ना भैया मिर्जापुर 3 का हिस्सा होंऊंगा या नहीं क्योंकि इससे मैं दिक्कत में आ जाऊंगा लेकिन मिर्जापुर 3 आएगी इतना कह सकता हूं।
दिल में रहूंगा
दिव्येंदु आगे बोले थे, मैं शो का हिस्सा रहूं या नहीं लेकिन यह संभव नहीं कि शो देखते वक्त आपको मेरी याद न आए। मैं ऑफ-स्क्रीन आपके दिलों में रहूंगा। दिव्येंदु ने भले गोलमोल जवाब दिया हो लेकिन लेटेस्ट अपडेट्स के मुताबिक, इस सीजन शायद वह मिर्जापुर में नहीं दिखेंगे।