बिना डेली डाटा खत्म किए देखें IPL 2024 के मैच, Jio और Airtel यूजर्स के पास मौका

By Aaftab Hasan

Published on:


साल के सबसे बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट्स में से एक इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 आज 22 मार्च से शुरू हो रहा है और इसे एकदम Free में लाइव स्ट्रीम किया जा सकेगा। यूजर्स JioCinema ऐप के जरिए और Star Network के चैनल्स पर इसका लुत्फ उठा सकेंगे। हालांकि, लंबे क्रिकेट मैच मोबाइल डिवाइसेज पर देखने की स्थिति में डेली डाटा खत्म हो सकता है लेकिन एक ट्रिक है जिसके साथ डेली डाटा खत्म होने का डर नहीं रहेगा।

साफ है कि भले ही JioCinema पर IPL 2024 टूर्नामेंट देखने के लिए किसी तरह का सब्सक्रिप्शन लेने या फीस देने की जरूरत ना हो लेकिन इसके लिए आपको डाटा जरूर इस्तेमाल करना होगा। अब लंबे मैच देखने पर डेली डाटा लिमिट खत्म हो सकती है। हालांकि, ऐसा तब नहीं होगा अगर आपको अनलिमिटेड डेली डाटा मिल रहा हो। जियो और एयरटेल दोनों ही अपने यूजर्स को अनलिमिटेड डाटा का फायदा दे रहे हैं।

IPL 2024: एकदम फ्री में मिलेगा IPL का मजा, स्मार्ट टीवी या फोन.. ऐसे देखें लाइव

Jio और Airtel यूजर्स के पास ही मौका

भारतीय टेलिकॉम मार्केट में जियो और एयरटेल ही दो कंपनियां हैं, जो अपने यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डाटा का फायदा दे रही हैं। ये दोनों ही कंपनियां ऐसी स्थिति में अनलिमिटेड डाटा दे रही हैं, अगर यूजर्स 5G उपलब्धता वाले क्षेत्र में मौजूद हैं और 239 रुपये या इससे ज्यादा कीमत वाले प्रीपेड प्लान्स से रीचार्ज करते हैं। खास 5G वेलकम ऑफर के साथ अनलिमिटेड डाटा एलिजिबल सब्सक्राइबर्स को मिलने लगता है।

अनलिमिटेड 5G डाटा मिलने की स्थिति में आप लंबे IPL क्रिकेट मैच बिना डेली डाटा खत्म होने की टेंशन के देख पाएंगे। खास बात यह है कि अनलिमिटेड 5G डाटा मिलने की स्थिति में ऐक्टिव प्लान की डेली डाटा लिमिट लागू नहीं होती और यूजर्स जितना चाहें डाटा इस्तेमाल कर सकते हैं।

बिना डेली डाटा खत्म किए देखें IPL 2024 के मैच, Jio और Airtel यूजर्स के पास मौका100 इंच की बड़ी स्क्रीन पर देखें IPL 2024 के सारे मैच, केवल ₹1295 में बनेगा काम

अनलिमिटेड 5G डाटा पाने की यह हैं शर्तें

अगर आपको अनलिमिटेड 5G डाटा का फायदा चाहिए तो 239 रुपये या उससे ज्यादा कीमत वाले प्लान से रीचार्ज के बजाय आपके पास 5G कनेक्टिविटी सपोर्ट करने वाला स्मार्टफोन भी होना चाहिए। इसके अलावा आपके क्षेत्र में 5G सेवाएं भी उपलब्ध होनी चाहिए। हालांकि, इस डाटा का इस्तेमाल हॉटस्पॉट के जरिए अन्य डिवाइसेज पर करने का विकल्प नहीं मिलता है।



Source link

Aaftab Hasan

Aaftab Hasan. Owner Of News Daur, Advocate & Journalist Writing Field-Technology & Entertainment News etc. contact- aaftabhasan@newsdaur.com

Leave a comment