टिप्सटर Guan ने इस स्मार्टफोन की एक इमेज लीक की है। यह बड़े कवर डिस्प्ले के साथ ब्लैक कलर में दिख रहा है। इसका डिस्प्ले Motorola Razr 40 Ultra के समान है। इसके नीचे Honor का लोगो है। इसका रियर पैनल वीगन लेदर फिनिश के साथ हो सकता है। इसमें दायीं ओर पावर और वॉल्यूम बटन दिए गए हैं। इसका पावर बटन फिंगरप्रिंट स्कैनर के तौर पर भी कार्य कर सकता है। इस वर्ष की पहली छमाही में Honor Magic Flip को लॉन्च किया जा सकता है। हाल ही में कंपनी ने इस स्मार्टफोन को पेश करने की पुष्टि की थी। इसके साथ एक स्मार्ट रिंग को भी लाया जा सकता है।
Honor Magic Flip की बैटरी 4,500 mAh की हो सकती है। कंपनी के पोर्टफोलियो में Magic VS, Magic V2 और Magic V जैसे बुक स्टाइल वाले फोल्डेबल स्मार्टफोन्स हैं। Honor Magic Flip का मुकाबला Samsung के Galaxy Z Flip 5, Motorola Razr 40 Ultra, Oppo Find N2 Flip और Tecno Phantom V Flip 5G से होगा।
कंपनी के Magic 6 सीरीज के स्मार्टफोन्स एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड MagicOS 8.0 पर चलते हैं। इनमें प्रोसेसर के तौर पर क्वालकॉम का Snapdragon 8 Gen 3 SoC और Honor Magic V2 फोल्डेबल स्मार्टफोन्स में Snapdragon 8 Gen 2 SoCदिया गया है। Honor के Magic 6 Pro के 12 के GB RAM + 512 GB की स्टोरेज वाले वेरिएंट का प्राइस 1,299 यूरो (लगभग 1,16,600 रुपये) और Magic V2 RSR के 16 GB + 1 TB वेरिएंट का 2,699 यूरो (2,42,000 रुपये) है। Honor के Magic V2 RSR को अनफोल्ड करने पर 7.92 इंच की फ्लेक्सिबल OLED स्क्रीन 2,344 × 2.156 पिक्सल के रिजॉल्यूशन के साथ है। इसे फोल्ड करने पर 6.43 इंच OLED डिस्प्ले दिया गया है। इन स्मार्टफोन्स में LTPO OLED डिस्प्ले और ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट दी गई है। पिछले कुछ वर्षों में फोल्डेबल स्मार्टफोन्स की बिक्री तेजी से बढ़ी है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
Smartphone, Display, Resolution, Battery, Market, Demand, Specifications, Honor, Foldable, Samsung, Prices