अगर आप निकट भविष्य में नई कार खरीदने की तैयारी कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। भारतीय ग्राहकों के बीच हैचबैक कारों की डिमांड अभी भी सबसे ज्यादा है। हैचबैक सेगमेंट में मारुति सुजुकी स्विफ्ट, बलेनो और वैगनआर जैसी कार खूब पॉपुलर है। पिछले साल यानी 2023 में मारुति सुजुकी स्विफ्ट भारत की सबसे अधिक बिकने वाली हैचबैक कार रही थी। जबकि पिछले महीने फरवरी, 2024 में मारुति वैगनआर देश की सबसे अधिक बिकने वाली हैचबैक कार थी। अब आने वाले महीनों में मारुति से टाटा जैसी कंपनियां 4 नई हैचबैक कार लॉन्च करने जा रही है। आइए जानते हैं अपकमिंग कारों के बारे में विस्तार से।
New-Gen Maruti Swift
मारुति सुजुकी स्विफ्ट कंपनी की सबसे अधिक बिकने वाली कारों में से एक है। अब कंपनी आने वाले महीनों में मारुति सुजुकी स्विफ्ट का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च करने जा रही है। अपकमिंग मारुति स्विफ्ट फेसलिफ्ट में 1.2 लीटर Z सीरीज का नया पेट्रोल इंजन जोड़ा जा सकता है।
महंगी हुई महिंद्रा की 7-सीटर बोलेरो, अब इतने हजार पहले से ज्यादा लगेंगे
Tata Altroz Racer
देसी कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने हाल में ही दिल्ली में हुए भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में अपनी अपकमिंग अल्ट्रोज रेसर को शोकेस किया था। अपकमिंग टाटा अल्ट्रोज रेसर का मुकाबला हुंडई i20 N लाइन होगा। अपकमिंग रेसर हैचबैक में रेगुलर अल्ट्रोज की तुलना में अधिक मॉडर्न फीचर होंगे।
Hyundai i20 N Line Facelift
हुंडई इंडिया जल्द अपनी पॉपुलर i20 N लाइन के फेसलिफ्ट वर्जन को लॉन्च करने जा रही है। अपकमिंग हैचबैक कार में 17-इंच का अलॉय व्हील दिया रहेगा। इसके अलावा, कार में ग्राहकों को 4 नए कलर ऑप्शन भी मिलेंगे। अपकमिंग हुंडई i20 N लाइन फेसलिफ्ट इस साल के अंत तक या अगले साल की शुरुआत में लॉन्च होने की संभावना है।