मारुति फ्रोंक्स पर ‘कहर बरपाने’ आ रही टाटा की ये नई कार, स्पीड चौंका देगी! खरीदने के लिए रकम रखो तैयार

By Kashif Hasan

Published on:


टाटा मोटर्स (Tata Motors) ऑटो एक्सपो 2023 में अल्ट्रोज का रेसर वैरिएंट दिखाया था। तभी से इसकी लॉन्चिंग का इंतजार हो रहा है। ये अपने सेगमेंट में कई शानदार फीचर्स के साथ दमदार इंजन से लैस होगी। खासकर जिन लोगों को स्पीड रास आती है उनके लिए ये सस्ता और बढ़िया ऑप्शन बनेगी। इस स्पोर्टी लुक वाले वैरिएंट के इंटीरियर और एक्सटीरियर मौजूदा मॉडल की तुलना में अपडेट किया गया है। इसमें कई कॉस्मेटिक चेंजेस भी किए गए हैं। कंपनी पिछले कई समय से इसकी टेस्टिंग कर रही थी। अब जल्द ही इसके लॉन्च होने की खबरे हैं। इसे आने वाले सप्ताह में लॉन्च किया जाएगा। इसका मुकाबला मारुति फ्रोंक्स के साथ हुंडई i20 एन लाइन से हो सकता है।

टाटा अल्ट्रोज रेसर के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें जैसे हेडअप 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, वॉइस इनेबल सनरूफ और 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले जैसे फीचर शामिल है। इस हैचबैक कार में वायरलेस फोन चार्जर, लेदरेट सीटें, प्रोजेक्टर हेडलाइट्स और सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग भी मिलेंगे। कार के अंदर ब्लैक-रेड थीम वाला इंटीरियर दिया है। ये देखने में इतना शानदार है कि इस पर से नजर हटाना मुश्किल काम हो जाता है। कार के कई एलिमेंट पर रेड कलर का बॉर्डर दिखाई देता है।

जिस कार का 2010 में था एकतरफा दबदबा, उसने फिर की लौटने की तैयारी

टाटा ने अल्ट्रोज रेसर दमदार इंजन लगाया है। इसमें टाटा नेक्सन वाला 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 120Ps की पावर और 170Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। वहीं रेगुलर अल्ट्रोज की बात करें तो इसमें 110Ps पावर और 140Nm टॉर्क वाला 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया है, जो 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है।

मारुति फ्रोंक्स पर 'कहर बरपाने' आ रही टाटा की ये नई कार, स्पीड चौंका देगी! खरीदने के लिए रकम रखो तैयारनिसान ने चुपके से तैयार कर ली दमदार SUV, फोटो के साथ फीचर्स की डिटेल आई सामने

इसमें ब्लैक-आउट सनरूफ और एक जेट ब्लैक बोनट दिया है। इसमें दो सफेद रेसिंग स्ट्राइप्स और फ्रंट फेंडर पर रेसर बैज मिलता है। रेसर में शार्क फिन एंटीना और रियर स्पॉइलर भी मिलता है। इसमें वॉयस असिस्ट के साथ इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल सनरूफ भी मिलती है। इसके साथ इसमें 6 एयरबैग्सस, 5 स्टार क्रैश सेफ्टी, दमदार इंजन, बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट जैसे फीचर्स वाली ये अपने सेगमेंट की पहली कार है। माना जा रहा है कि इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 10 लाख रुपए तक हो सकती है।



Source link

Kashif Hasan

Kashif Hasan. Writer and Contributor, 1.5 years Experience. Writing field- Automobiles & Business. etc. contact- kashifhasan@newsdaur.com

Leave a comment