मार्च का आखिरी वीकेंड मजेदार होने वाला है। दरअसल, 29 मार्च के दिन ओटीटी प्लेटफॉर्म से लेकर सिनेमाघरों तक, कई सारी फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने वाली हैं। दिलचस्प बात तो ये है कि ये सारी फिल्में और वेब सीरीज अलग-अलग जॉनर्स की हैं। एक क्राइम थ्रिलर है तो दूसरी में कोर्ट रूम ड्रामा दिखाया गया है। चलिए बिना वक्त जाया किए आपको शुक्रवार के दिन ओटीटी और सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली फिल्मों और वेब सीरीज के बारे में बताते हैं।
इंस्पेक्टर ऋषि
अमेजन प्राइम वीडियो पर शुक्रवार के दिन हॉरर क्राइम ड्रामा वेब सीरीज ‘इंस्पेक्टर ऋषि’ रिलीज होने वाली है। इस तमिल वेब सीरीज की कहानी कुछ ऐसी है कि एक पुलिस अधिकारी अपनी टीम के साथ एक छोटे से गांव में हो रहीं हत्याओं की जांच करता है। इस वेब सीरीज में नवीन चंद्र, सुनैना येल्ला, श्रीकृष्ण दयाल और कन्ना रवि सहित कई सारे अन्य कलाकार हैं।
पटना शुक्ला
डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर शुक्रवार के दिन रवीना टंडन की फिल्म ‘पटना शुक्ला’ रिलीज होने वाली है। ये फिल्म रोल नंबर स्कैम पर आधारित है। इस कोर्ट रूम ड्रामा फिल्म में रवीना के अलावा दिवंगत अभिनेता सतीश कौशिक, अनुष्का कौशिक और चंदन रॉय सान्याल हैं। इस फिल्म को अरबाज खान ने प्रोड्यूस किया है।
द ग्रेट इंडियन कपिल शो
कपिल शर्मा का शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ भी इसी हफ्ते शुरू होने वाला है। 29 मार्च के दिन नेटफ्लिक्स पर इस कॉमेडी शो का पहला एपिसोड टेलीकास्ट होगा। इस एपिसोड में रणबीर कपूर, नीतू कपूर और रिद्धिमा कपूर नजर आएंगे।
कपिल के शो में कौन होंगे पहले मेहमान? सामने आया इन सेलेब्रिटीज का नाम
रणबीर ने गर्लफ्रेंड को दे दी थी मां की जूलरी, कपिल के शो में खुलेंगे मजेदार राज
क्रू
जहां ओटीटी पर कपिल का शो आने वाला है, वहीं सिनेमाघरों में कपिल की फिल्म ‘क्रू’ रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में कपिल शर्मा के अलावा करीना कपूर, तब्बू, कृति सेनन और राजपाल यादव भी मुख्य भूमिका में हैं।
कितना होगा ‘क्रू’ का फर्स्ट डे कलेक्शन? क्या है कमाई में सबसे बड़ी बाधा