क्या कपिल शर्मा के शो में ‘झूठी हंसी’ हंसती थीं अर्चना पूरन सिंह? कहा- मेकर्स सोचते थे कि…

By Aaftab Hasan

Published on:


कपिल शर्मा नेटफ्लिक्स के शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के साथ वापसी कर रहे हैं। कॉमेडियन के साथ-साथ अर्चना पूरन सिंह, कीकू शारदा, सुनील ग्रोवर, राजीव ठाकुर और कृष्णा अभिषेक नजर आएंगे। अर्चना एक बार फिर से जज की कुर्सी पर बैठेंगी और ठहाके लगाती दिखेंगी। उन्होंने हाल ही में कहा कि यह दुनिया का सबसे अच्छा काम है। अक्सर खराब जोक्स पर भी उनकी हंसी को लेकर आलोचना भी होती है। अब उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि क्या वह वाकई नकली हंसी हंसती हैं।

लोगों ने किया ट्रोल

मीडिया से बातचीत के दौरान अर्चना ने कहा, ‘अब ऐसा नहीं होता।’ उन्होंने आगे कहा, ‘अब आप देखेंगे पिछले 3 सालों में, जब से हम शो कर रहे हैं, खासकर अब जब हम नेटफ्लिक्स के लिए शो कर रहे हैं… पहले लोग कहते थे कि मैं बुरे जोक्स पर भी हंसती हूं, यह सुनकर मुझे अच्छा नहीं लगता था। तब क्या होता था कि अगर किसी खास जोक में पंच नहीं था तो वे (मेकर्स) सोचते थे कि अगर हम अर्चना की हंसी का उपयोग करेंगे तो वह पंच उठ जाएगा लेकिन यह काम नहीं करता था। वह पंच तो नहीं उठा लेकिन मैं ही बैठ गई। लोग सोचने लगे, यह औरत पागल है, बिना वजह ही हंस रही है।’

एडिट का भी कमाल

उन्होंने आगे कहा, ‘किसी ने मुझसे यह भी पूछा कि मैं इस पर कैसे हंस रही हूं (किसी ऐसे जोक पर जो कि फनी नहीं है)। लेकिन यह एडिटेड था… आप लोग जानते हैं कि एडिट में कोई कुछ भी कर सकता है। वे बहुत क्रिएटिव थे। वे मेरी हंसी को हर जगह रखते थे।’

हंसी से हो गईं मशहूर

अर्चना ने कहा, ‘अब मुझे यह कहते हुए खुशी हो रही है कि ऐसा बहुत कम होता है जब जोक्स में दम नहीं होता जिस वजह से मेरी झूठी हंसी की जरूरत हो।’ एक्ट्रेस ने बताया कि ‘मुझे बिल्कुल भी नहीं अंदाजा नहीं था कि एक दिन मैं अपनी हंसी की वजह से मशहूर हो जाऊंगी। एक एक्ट्रेस के तौर पर हमेशा लगता था कि परफॉर्मेंस की वजह से जानी जाऊंगी लेकिन देखिए किस्मत आपको कहां लाती है।’

‘द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो’ 30 मई से नेटफ्लिक्स पर प्रसारित होगा। हर शनिवार को नया एपिसोड आएगा।



Source link

Aaftab Hasan

Aaftab Hasan. Owner Of News Daur, Advocate & Journalist Writing Field-Technology & Entertainment News etc. contact- aaftabhasan@newsdaur.com

Leave a comment